• English
  • Login / Register

किआ इंडिया ने 2.5 लाख कारें एक्सपोर्ट करने का बनाया कीर्तिमान,सबसे ज्यादा सेल्टोस का रहा योगदान

प्रकाशित: जून 14, 2024 04:18 pm । भानुकिया सेल्टोस

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

Kia Exported 2.5 Lakh Units of Seltos, Sonet, and Carens

  • 2019 में किआ ने अनंतपुर प्लांट में अपना कामकाज किया था शुरू और पिछले 5 सालों में कर चुकी है ढाई लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट
  • 59 प्रतिशत शेयर है किआ सेल्टोस का कंपनी के एक्सपोर्ट में जबकि सोनेट और कैरेंस का है क्रमश: 34 प्रतिशत और 7 प्रतिशत योगदान
  • 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मार्केट्स में भारत से कारें एक्सपोर्ट करती है कंपनी
  • 2024 के आखिर तक कंपनी और भी ज्यादा मॉडल्स का करेगी प्रोडक्शन शुरू,और 2025 में बनाएगी एक मेड इन इंडिया ईवी

साल 2019 में किआ इंडिया ने भारत में अपना डेब्यू किया था जिसके बाद से मास मार्केट मेंं ये एक जाना पहचाना ब्रांड बन चुकी है। हाल ही में कंपनी ने अपने आंध्र प्रदेश स्थित अनंतपुर प्लांट से 2.5 लाख यूनिट्स कारें एक्सपोर्ट करने के माइलस्टोन को छुआ है। एक्सपोर्ट की गई कारों में करीब 60 प्रतिशत हिस्सा किआ सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी का है। 

एक्सपोर्ट ब्रेकडाउन

किआ इंडिया ने करीब 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मार्केट्स में अपनी कारें एक्सपोर्ट करती है जिनमें साउंथ अफ्रीका,चिली,प्राग और लैटिन अमेरिका शामिल है। 5 साल पहले कंपनी ने अनंतपुर प्लांट से अपना पहला व्हीकल तैयार किया था जिसके बाद से ये जगह कंपनी के ग्लोबल नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण एक्सपोर्ट हब बन गई है। 

Kia Seltos

इस प्लांट में सबसे पहले सेल्टोस तैयार की गई थी जिसके बाद दो और मॉडल: सोनेट सब 4 मीटर एसयूवी और कैरेंस एमपीवी भी तैयार होने लगी जिनका कंपनी के कुल एक्सपोर्ट में क्रमश: 34 प्रतिशत और 7 प्रतिशत शेयर है। कुछ समय के लिए अनंतपुर प्लांट में किआ कार्निवल एमपीवी की भी असेंबलिंग की जाती थी जिसके बाद ये बंद कर दी गई मगर इस कार का न्यू जनरेशन मॉडल इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। 

किआ इंडिया लाइनअप

इंडियन मार्केट में किआ के 4 प्रोडक्ट्स: सेल्टोस,सोनेट,कैरेंस और इंपोर्टेड इलेक्ट्रिक कार ईवी6 उपलब्ध है। 

2024 Kia Sonet
किआ के तीन मॉडल्स में दिए गए इंजन कुछ इस प्रकार से है:

मॉडल

1.2-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

किआ सोनेट

✅

❌

✅

❌

✅

किआ सेल्टोस

❌

✅

❌

✅

✅

किआ कैरेंस

❌

✅

❌

✅

✅

कीमत 

किआ इंडिया का लाइनअप काफी सारे सेगमेंट्स को कवर करता है जिसमें अलग अलग प्राइस पॉइन्ट की कारें मौजूद है। किआ की मेड इन इंडिया कारों की कीमत कुछ इस प्रकार से है:

मॉडल

एक्सशोरूम कीमत (दिल्ली)

किआ सोनेट

7.99 लाख रुपये से लेकर  15.75 लाख रुपये

किआ सेल्टोस

10.90 लाख रुपये से लेकर  20.35 लाख रुपये

किआ कैरेंस

10.52 लाख रुपये से लेकर  19.67 लाख रुपये

बता दें कि किआ ईवी6 में 77.4 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जिसमें सिंगल रियर ड्राइव और ड्युअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

किआ इंडिया का फ्यूचर प्लान

आने वाले कुछ सालों में किआ भारत में कुछ नए मॉडल्स भी लॉन्च करेगी जिनकी शुरूआत न्यू जनरेशन किआ कार्निवल और इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप एसयूवी ईवी से होगी। इसके अलावा किआ भारत में हुंडई एक्सटर और टाटा पंच के मुकाबले में एक माइक्रो एसयूवी भी उतार सकती है और साथ ही कंपनी कैरेंस और सेल्टोस के इलेक्ट्र्रिक वर्जन भी उतार सकती है। 

was this article helpful ?

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience