अब किआ ईवी6 भी मिलेगी लीज पर, हर महीने देने होंगे 1.29 लाख रुपये
मंथली सब्सक्रिप्शन में इंश्योरेंस, मेंटेनेंस, सर्विस, और 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस जैसी कॉस्ट शामिल है
-
किआ मोटर ने ‘किआ लीज’ प्रोग्राम 2 महीने पहले लॉन्च किया था।
-
ईवी6 को 24 से 60 महीने की अवधि के लिए लीज पर लिया जा सकता है।
-
ईवी6 में 77.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, और यह रियर-व्हील-ड्राइव व ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध है।
-
इसकी कीमत 60.97 लाख रुपये से 65.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
किआ ईवी6 अब कंपनी के लीजिंग प्रोग्राम के तहत लीज पर उपलब्ध है। कोरियन कार कंपनी ने ‘किआ लीज’ प्रोग्राम मई 2024 में शुरू किया था, और उस दौरान सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस को लीज पर दिया जा रहा था, और अब कंपनी की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार ईवी6 भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बन गई है।
किआ लीज प्रोग्राम क्या है?
किआ लीज प्रोग्राम के तहत ग्राहक अपनी पसंदीदा किआ कार को बिना खरीदे घर ला सकते हैं। इसके तहत ग्राहक अपनी पसंद की कार, वेरिएंट, खास कलर और लीज अवधि का चयन कर सकते हैं। जीरो डाउन पेमेंट पर कार को लीज पर लिया जा सकता है और केवल मंथली चार्ज का भुगतान करना पड़ता है। लीज अवधि पूरी होने पर गाड़ी लीजिंग पार्टनर को वापस करनी होती है।
यह भी पढ़ें: किआ ईवी6 के आईसीसीयू में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई 1100 से ज्यादा कार
ईवी6 लीज डीटेल्स
किआ ईवी6 का किराया 1.29 लाख रुपये प्रति महीना है, जिसमें इंश्योरेंस, मेंटेनेंस, पिकअप और ड्रॉप, शेड्यूल/अनशेड्यूल सर्विस, और 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस शामिल है। इस कार को 24 महीने से लेकर 60 महीने तक की लीज पर लिया जा सकता है। लीज प्रोग्राम अलग-अलग पेशेवर लोगों के लिए उपलब्ध है।
सभी किआ कार का लीज चार्ज
प्रत्येक किआ मॉडल्स की शुरुआती लीज प्राइस कुछ इस प्रकार हैः
मॉडल |
प्राइस |
सोनेट |
18,000 रुपये से शुरू |
सेल्टोस |
24,000 रुपये से शुरू |
कैरेंस |
25,000 रुपये से शुरू |
ईवी6 |
1,29,000 रुपये से शुरू |
किआ ईवी6 फीचर
किआ मोटर की सबसे महंगी कार ईवी6 में ड्यूल 12.3-इंच कर्व्ड डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और दूसरा इंफोटेनमेंट सिस्टम), 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, और सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, और ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन अवॉइडेंस जैसे फंक्शन मिलते हैं।
किआ ईवी6 बैटरी पैक, मोटर और रेंज
किया ईवी6 इलेक्ट्रिक कार में एक बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइवर और ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप का ऑप्शन मिलता है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
बैटरी पैक |
77.4 केडब्ल्यूएच |
|
ड्राइव टाइप |
रियर-व्हील-ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
पावर |
229 पीएस |
325 पीएस |
टॉर्क |
350 एनएम |
605 एनएम |
एआरएआई सर्टिफाइड रेंज |
708 किलोमीटर |
प्राइस और कंपेरिजन
किआ ईवी6 की कीमत करीब 60.97 लाख रुपये से 65.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज, और अपकमिंग स्कोडा एन्याक आईवी से है। इसके अलावा इसे बीएमडब्ल्यू आई4 से अफोर्डेबल, और वोल्वो सी40 रिचार्ज के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः किआ ईवी6 ऑन रोड प्राइस