Login or Register for best CarDekho experience
Login

अब किआ ईवी6 भी मिलेगी लीज पर, हर महीने देने होंगे 1.29 लाख रुपये

प्रकाशित: जुलाई 25, 2024 11:15 am । सोनूकिया ईवी6

मंथली सब्सक्रिप्शन में इंश्योरेंस, मेंटेनेंस, सर्विस, और 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस जैसी कॉस्ट शामिल है

  • किआ मोटर ने ‘किआ लीज’ प्रोग्राम 2 महीने पहले लॉन्च किया था।

  • ईवी6 को 24 से 60 महीने की अवधि के लिए लीज पर लिया जा सकता है।

  • ईवी6 में 77.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, और यह रियर-व्हील-ड्राइव व ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध है।

  • इसकी कीमत 60.97 लाख रुपये से 65.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

किआ ईवी6 अब कंपनी के लीजिंग प्रोग्राम के तहत लीज पर उपलब्ध है। कोरियन कार कंपनी ने ‘किआ लीज’ प्रोग्राम मई 2024 में शुरू किया था, और उस दौरान सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस को लीज पर दिया जा रहा था, और अब कंपनी की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार ईवी6 भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बन गई है।

किआ लीज प्रोग्राम क्या है?

किआ लीज प्रोग्राम के तहत ग्राहक अपनी पसंदीदा किआ कार को बिना खरीदे घर ला सकते हैं। इसके तहत ग्राहक अपनी पसंद की कार, वेरिएंट, खास कलर और लीज अवधि का चयन कर सकते हैं। जीरो डाउन पेमेंट पर कार को लीज पर लिया जा सकता है और केवल मंथली चार्ज का भुगतान करना पड़ता है। लीज अवधि पूरी होने पर गाड़ी लीजिंग पार्टनर को वापस करनी होती है।

यह भी पढ़ें: किआ ईवी6 के आईसीसीयू में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई 1100 से ज्यादा कार

ईवी6 लीज डीटेल्स

किआ ईवी6 का किराया 1.29 लाख रुपये प्रति महीना है, जिसमें इंश्योरेंस, मेंटेनेंस, पिकअप और ड्रॉप, शेड्यूल/अनशेड्यूल सर्विस, और 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस शामिल है। इस कार को 24 महीने से लेकर 60 महीने तक की लीज पर लिया जा सकता है। लीज प्रोग्राम अलग-अलग पेशेवर लोगों के लिए उपलब्ध है।

सभी किआ कार का लीज चार्ज

प्रत्येक किआ मॉडल्स की शुरुआती लीज प्राइस कुछ इस प्रकार हैः

मॉडल

प्राइस

सोनेट

18,000 रुपये से शुरू

सेल्टोस

24,000 रुपये से शुरू

कैरेंस

25,000 रुपये से शुरू

ईवी6

1,29,000 रुपये से शुरू

किआ ईवी6 फीचर

किआ मोटर की सबसे महंगी कार ईवी6 में ड्यूल 12.3-इंच कर्व्ड डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और दूसरा इंफोटेनमेंट सिस्टम), 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, और सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, और ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन अवॉइडेंस जैसे फंक्शन मिलते हैं।

किआ ईवी6 बैटरी पैक, मोटर और रेंज

किया ईवी6 इलेक्ट्रिक कार में एक बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइवर और ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप का ऑप्शन मिलता है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

बैटरी पैक

77.4 केडब्ल्यूएच

ड्राइव टाइप

रियर-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

पावर

229 पीएस

325 पीएस

टॉर्क

350 एनएम

605 एनएम

एआरएआई सर्टिफाइड रेंज

708 किलोमीटर

प्राइस और कंपेरिजन

किआ ईवी6 की कीमत करीब 60.97 लाख रुपये से 65.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज, और अपकमिंग स्कोडा एन्याक आईवी से है। इसके अलावा इसे बीएमडब्ल्यू आई4 से अफोर्डेबल, और वोल्वो सी40 रिचार्ज के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः किआ ईवी6 ऑन रोड प्राइस

Share via

किया ईवी6 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on किया ईवी6

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत