नई किआ ईवी6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 65.90 लाख रुपये
- 206 Views
- Write a कमेंट
2025 ईवी की कीमत पहले जितनी ही है लेकिन इसके डिजाइन में कुछ बदलाव हुए हैं, और इसमें बड़ा बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 650 किलोमीटर से ज्यादा है
-
इसमें पतली एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, ट्राएंगुलर एलईडी डीआरएल और 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
-
केबिन में अब नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
-
इसकी फीचर लिस्ट में दो 12.3-इंच स्क्रीन, एक हेड्स-अप डिस्प्ले और एक सनरूफ दिया गया है।
-
सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें 84 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिनका पावर आउटपुट 325 पीएस और 605 एनएम है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस होने के बाद अब 2025 किआ ईवी6 देश में लॉन्च हो गई है, और इसकी कीमत 65.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। इस हिसाब से इसकी प्राइस प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के बराबर ही है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अब ईवी6 केवल ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप में उपलब्ध है और रियर-व्हील-ड्राइव का विकल्प नहीं दिया गया है जो ईवी के लॉन्च के वक्त दिया गया था। यहां देखिए नई किआ ईवी6 में क्या कुछ खास मिलता है:
एक्सटीरियर
नया अपडेट मिलने के बाद 2025 किआ ईवी6 का डिजाइन ज्यादा शार्प हो गया है और इसमें ट्राएंगुलर शेप वाले एलईडी डीआरएल और पतली एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है। दूसरी इलेक्ट्रिक कार की तरह इसमें भी क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और बंपर पर अग्रेसिव कट व क्रीज लाइन दी गई है, जो इसे पहले से ज्यादा अग्रेसिव लुक देते हैं।
साइड प्रोफाइल में 19-इंच ड्यूल-टोन एयरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील और फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं जो इसे प्रीमियम टच देते हैं। पीछे से इसका लुक पहले जैसा ही है, जिस पर कर्व्ड कनेक्टेड एलईडी टेललाइट, एक रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और बंपर पर ब्लैक डिफ्यूजर दिया गया है।
केबिन


नई किया ईवी6 इलेक्ट्रिक कार में पहले जैसा ही डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है, जिस पर दो 12.3-इंच डिस्प्ले और टच-इनेबल एसी कंट्रोल पेनल दिए गए हैं। बदलाव के तौर पर इसमें नया 3-स्पोक ड्यूल-टोन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो पहले से ज्यादा मॉडर्न और स्पोर्टी है।
सेंटर कंसोल का डिजाइन पहले जैसा ही है, हालांकि नई किआ ईवी6 में नए फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। सीट पर सस्टेनेबल मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है और मौजूदा मॉडल की तरह सभी सीट पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3-पॉइंट सीटबेल्ट दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: नई हुंडई क्रेटा एन लाइन से थाईलैंड में उठा पर्दा, भारतीय मॉडल के मुकाबले किया गया एक बड़ा बदलाव
फीचर और सेफ्टी
इसमें दो 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंट और दूसरी टचस्क्रीन), और 12-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी) दी गई है। इसमें एक ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड नेविगेशन, एक 15वॉट वायरलेस फोन चार्जर, और एक डिजिटल की भी दी गई है।
सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट, रियर व साइड पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत फ्रंटल कोलिशन अवॉइडेंस सिस्टम और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन भी मिलते हैं।
बैटरी पैक, मोटर और रेंज
2025 किआ ईवी6 में एक बैटरी पैक दिया गया है जो पहले से बड़ा है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 650 किलोमीटर से ज्यादा बताई गई है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:
बैटरी पैक |
84 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
2 |
पावर |
325 पीएस |
टॉर्क |
605 एनएम |
फुल चार्ज में रेंज |
663 किलोमीटर |
ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
किआ ईवी6 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 5.3 सेकंड लगते हैं। अल्ट्रा-फास्ट 350 किलोवॉट चार्जर से इसके बैटरी पैक को 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 18 मिनट लगते हैं।
कंपेरिजन
2025 किआ ईवी का मुकाबला पहले की तरह हुंडई आयनिक 5, वोल्वो सी40 रिचार्ज, मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए और बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 से है।
यह भी देखें: किआ ईवी6 ऑन रोड प्राइस