Login or Register for best CarDekho experience
Login

किआ ईवी3 vs किआ सेल्टोसः स्पेसिफिकेशन कंपरिजन

संशोधित: मई 24, 2024 05:40 pm | सोनू | किया ev3

क्या किआ ईवी3 सेल्टोस का इलेक्ट्रिक वर्जन है? यहां देखिए इन दोनों में क्या समानताएं और अंतर है

किआ मोटर भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में ईवी6 क्रॉसओवर के साथ पहले ही एंट्री कर चुकी है, लेकिन ये एक अफोर्डेबल मॉडल नहीं है जिसे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक खरीद सकें। इस कोरियन कार कंपनी ने कहा है कि वह 2025 से भारत में ही इलेक्ट्रिक गाड़ियां तैयार करेगी। हाल ही में कंपनी ने ईवी3 इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया है और अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे किआ सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन के विकल्प के रूप में चुना जा सकता है। यहां हमनें इन दोनों एसयूवी का कई मोर्चों पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

साइज

किआ ईवी3

किआ सेल्टोस

लंबाई

4300 मिलीमीटर

4365 मिलीमीटर

चौड़ाई

1850 मिलीमीटर

1800 मिलीमीटर

ऊंचाई

1560 मिलीमीटर

1645 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2680 मिलीमीटर

2610 मिलीमीटर

बूट स्पेस

460 लीटर (अतिरिक्त 25-लीटर फ्रंक)

433 लीटर

  • किआ ईवी3 एक इलेक्ट्रिक कार है ऐसे में में इसका डिजाइन आईसीई पावर्ड सेल्टोस से अलग है।

  • यह सेल्टोस से 65 मिलीमीटर कम लंबी और 85 मिलीमीटर कम ऊंची है, हालांकि इसकी चौड़ाई 50 मिलीमीटर ज्यादा है।

  • ईवी3 ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड है, इसका व्हीलबेस सेल्टोस से 70 मिलीमीटर ज्यादा है।

  • इसका बूट स्पेस भी 27 लीटर ज्यादा है और ईवी3 में आगे की तरफ बोनट के नीचे 25 लीटर का फ्रंक भी दिया गया है।

फीचर हाइलाइट्स

फीचर

किआ ईवी3

किआ सेल्टोस

एक्सटीरियर

एलईडी हेडलैंप्स

एलईडी डीआरएल

एलईडी टेल लाइट

एयरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील (साइज पता नहीं)

एलईडी हेडलैंप्स

एलईडी डीआरएल

एलईडी टेल लाइट

फ्रंट प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स

17/18-इंच अलॉय व्हील

शार्क फिन एंटीना

इंटीरियर

व्हाइट और ग्रे ड्यूल-टोन इंटीरियर

सीटों पर पॉलीइइथाइलीन टेरेफ्थेलेट मैटैरियल

रिसाइकिल मैटेरियल रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

ब्लैक और बेज ड्यूल-टोन डैशबोर्ड(टॉप मॉडल्स में ऑल ब्लैक)

लेदरेट सीटें

लेदरेट रेप्ड स्टीयरिंग वहील

कंफर्ट

12.3-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

ऑटोमैटिक एसी

टच कंट्रोल्स

रियर एसी वेंट्स

12-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले

टच बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप

10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

ऑटोमैटिक एसी

रियर एसी वेंट्स

8-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले

इंफोटेनमेंट

12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम

10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

8-स्पीकर बोस म्यूजिक सिस्टम

सेफ्टी

एयरबैग

360 व्यू कैमरा

लेवल-2 एडीएएस

6 एयरबैग

लेवल-2 एडीएएस

360 डिग्री व्यू कैमरा

  • किया ईवी3 के प्रोडक्शन मॉडल की पूरी फीचर लिस्ट का खुलासा होना अभी बाकी है, और ये हर देश में अलग-अलग हो सकती है।

  • हालांकि इसमें सेल्टोस से बड़ी इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप मिलेगा जिसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले शामिल होगी। वहीं एसी कंट्रोल्स इन दोनों के बीच पोजिशन किए 5-इंच टचस्क्रीन पेनल में दिए जाएंगे।

  • दोनों कारों में प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलईडी लाइटिंग सेटअप, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि ईवी3 में रिसाइकिल मैटेरियल और टच बेस्ड कंट्रोल पैनल भी दिए गए हैं जो इसे सेल्टोस से आगे से रखते हैं।

  • दोनों गाड़ियों में लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है।

पावरट्रेन

स्पेसिफिकेशन

किआ ईवी3

किआ सेल्टोस

बैटरी पैक/इंजन

स्टैंडर्ड 58.3 केडब्ल्यूएच

लॉन्ग रेंज

81.4 केडब्ल्यूएच

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

204 पीएस

204 पीएस

115 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

283 एनएम

283 एनएम

144 एनएम

254 एनएम

250 एनएम

  • अभी तक किआ मोटर ने ईवी3 के छोटे बैटरी पैक की सर्टिफाइड रेंज का खुलासा नहीं किया है, हमारा मानना है कि इसकी रेंज 400 से 450 किलोमीटर के बीच हो सकती है, जबकि बड़े बैटरी पैक की डब्ल्यूएलटीपी रेंज 600 किलोमीटर बताई गई है।

  • किया सेल्टोस तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, वहीं ईवी3 में दोनों बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है।

  • सेल्टोस का सबसे पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ईवी3 से 44 पीएस कम पावर और 29 एनएम कम टॉर्क जनरेट करता है।

  • किआ ने ईवी3 के चार्जिंग टाइम से जुड़ी ज्यादा साझा नहीं की है, लेकिन इसके बड़े बैटरी पैक को फास्ट चार्जर से महज 31 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

प्राइस

मॉडल

किआ ईवी3

किआ सेल्टोस

प्राइस

30 लाख रुपये से शुरू (संभावित)

10.90 - 20.35 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

किया सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से 20.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, और स्कोडा कुशाक से है।

वहीं दूसरी ओर किया ईवी3 एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी कीमत इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और ज्यादा प्रीमियम फीचर के चलते इससे ज्यादा होगी। इसे भारत में ही तैयार किया जाएगा और हमारा मानना है कि इसकी प्राइस एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ईवीएक्सटाटा कर्व ईवी से ज्यादा हो सकती है

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1645 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया ev3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

किया ev3

Rs.30 लाख* Estimated Price
अगस्त 15, 2025 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत