किआ केरेंस की अनॉफिशियल प्री-बुकिंग हुई शुरू,जनवरी 2022 से शोरूम्स पर हो सकती है डिस्प्ले
- 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर अनॉफिशियल बुकिंग हुई शुरू
- जनवरी 2022 से शोरूम्स पर हो सकती है डिस्प्ले जिसके बाद शुरू होगी टेस्ट ड्राइव्स
- 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रूफ माउंटेड एसी वेंट्स और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- स्टैंडर्ड दिए गए हैं 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स
- सेल्टोस वाला 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी जा सकती है इसमें
कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स नई किया केरेंस की 25000 रुपये के टोकन अमाउंट से बुकिंग शुरू कर दी गई है। एक डीलरशिप के हवाले से जानकारी मिली है कि जनवरी 2022 से किआ के शोरूम्स पर डेमो व्हीकल्स डिस्प्ले के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद केरेंस टेस्ट ड्राइव्स के लिए भी उपलब्ध रहेगी। किआ मोटर्स जनवरी 2022 से लेकर मार्च 2022 के बीच इस कार को लॉन्च कर सकती है जहां इसकी प्राइसिंग से पर्दा उठा दिया जाएगा।
हुंडई अल्कजार की तरह केरेंस 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध रहेगी। ये कार अल्कजार पर ही बेस्ड है मगर इसकी स्टाइलिंग इससे काफी अलग है। कहा जाए तो ये थोड़ी एसयूवी और थोड़ी एमपीवी कार जैसी नजर आती है मगर,कंपनी ने इस 3 रो रीक्रिएशनल व्हीकल नाम दिया है।
केरेंस कार में सेल्टोस वाला 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 140 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 115 पीएस वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस भी दी जा सकती है। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है वहीं डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा जा सकता है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: किया केरेंस में मिलेंगे 7 कलर ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च
इस नए किआ मॉडल में एलईडी हेडलाइट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, डिजिटाइज्ड ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक वन-टच टम्बल सेकेंड-रो सीट्स, एयर प्योरिफायर, 64-रंग एंबिएंट लाइटिंग , रेन-सेंसिंग वाइपर, रूफ-माउंटेड एसी वेंट, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, और हिल स्टार्ट / डिसेंट असिस्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार के टॉप वेरिएंट्स में फ्रंट पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
इस किआ एसयूवी कार को 2022 के पहले क्वार्टर तक भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरूआती प्राइस 15 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी से होगा।
यह भी पढ़ें: ये हैं बेस्ट थ्री रो एसयूवी कारें जो हर बजट में बैठेंगी फिट