• English
  • Login / Register

किआ कैरेंस ग्रेविटी एडिशन पर इन 11 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: सितंबर 27, 2024 11:37 am । भानुकिया केरेंस

  • 5.1K Views
  • Write a कमेंट

Kia Carens Gravity Edition explained in images

किआ कैरेंस ग्रेविटी एडिशन को हाल ही में लॉन्च किया गया है​ जिसकी कीमत 12.10 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। ये स्पेशल एडिशन इसके बेस वेरिएंट प्रीमियम  (ओ) पर बेस्ड है और इसमें कुछ नई बैजिंग और डैशकैम एवं सिंगल पेन सनरूफ जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं। आगे देखिए किआ कैरेंस ग्रेविटी एडिशन के बारे में 11 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:

एक्सटीरियर

Kia Carens Gravity Edition front

किआ कैरेंस ग्रेविटी एडिशन में स्पार्कलिंग सिल्वर और ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर की फिनिशिंग दी गई है। इसमें दूसरे वेरिएंट्स की तरह अन्य कलर ऑप्शंस भी दिए गए हैं। 

Kia Carens Gravity Edition gets halogen headlights

फ्रंट से शुरू करें तो ​कैरेंस ग्रेविटी एडिशन बेस वेरिएंट प्रीमियम (ओ) जैसा लगता है। इसमें हेलोजन हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हनीकॉम्ब मैश ग्रिल दी गई है जिसे क्रोम फिनिशिंग दी गई है। 

Kia Carens Gravity Edition side
Kia Carens Gravity Edition side

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसके फ्रंट फेंडर्स पर 'ग्रेविटी' की बैजिंग दी गई है और इसमें कवर्स के साथ 16 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और ओआरवीएम्स पर साइड इंडिकेटर्स दिए गए हैं। 

Kia Carens Gravity Edition rear

इसके बैक पोर्शन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कैरेंस ग्रेविटी एडिशन में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और ब्लैक बंपस दिए गए हैं। 

इंटीरियर

Kia Carens Gravity Edition gets black leatherette seats

कैरेंस ग्रेविटी एडिशन में ब्लैक इं​टीरियर थीम के साथ डैशबोर्ड और डोर पर बैज इंसर्ट्स दिए गए हैं। इसकी सीटों पर ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लू स्टिचिंग दी गई है। 

Kia Carens Gravity Edition gets a black and beige cabin theme

इस वेरिएंट में लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और डोर पर सॉफ्ट टच मैटेरियल्स दिए गए हैं जो कि इसके डोन वेरिएंट में नहीं दिए गए हैं। 

Kia Carens Gravity Edition gets a dashcam

फीचर्स की बात करें तो इस एमपीवी के ग्रेविटी एडिशन में प्रीमियम (ओ) वेरिएंट के मुकाबले डैशकैम,सिंगल पेन सनरूफ और एलईडी केबिन लाइट्स दी गई है। 

Kia Carens Gravity Edition gets a single-pane sunroof

इसके अलावा इसमें प्रीमियम (ओ) वेरिएंट की तरह 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 स्पीकर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल। सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

Kia Carens Gravity Edition gets steel wheels with covers

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड आईएमटी

6-स्पीड एमटी

इसके दूसरे वेरिएंट्स में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 6 स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

कीमत और मुकाबला

किआ कैरेंस ग्रेविटी एडिशन की कीमत 12.10 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, टोयोटा रुमियन, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और मारुति एक्सएल6 से है। इसके अलावा इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और मारुति इनविक्टो से अफोर्डेबल विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः किया कैरेंस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
vijay shingate
Sep 26, 2024, 7:06:42 PM

Who wrote this article? Absolutely no knowledge about the car. Gravity model based on premium o doesn't come with folding mirrors, led tail lights and led drl's. Also all model come with 6 airbags.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience