किआ कैरेंस ग्रेविटी एडिशन पर इन 11 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
प्रकाशित: सितंबर 27, 2024 11:37 am । भानु
- Write a कमेंट
किआ कैरेंस ग्रेविटी एडिशन को हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 12.10 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। ये स्पेशल एडिशन इसके बेस वेरिएंट प्रीमियम (ओ) पर बेस्ड है और इसमें कुछ नई बैजिंग और डैशकैम एवं सिंगल पेन सनरूफ जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं। आगे देखिए किआ कैरेंस ग्रेविटी एडिशन के बारे में 11 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:
एक्सटीरियर
किआ कैरेंस ग्रेविटी एडिशन में स्पार्कलिंग सिल्वर और ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर की फिनिशिंग दी गई है। इसमें दूसरे वेरिएंट्स की तरह अन्य कलर ऑप्शंस भी दिए गए हैं।
फ्रंट से शुरू करें तो कैरेंस ग्रेविटी एडिशन बेस वेरिएंट प्रीमियम (ओ) जैसा लगता है। इसमें हेलोजन हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हनीकॉम्ब मैश ग्रिल दी गई है जिसे क्रोम फिनिशिंग दी गई है।


साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसके फ्रंट फेंडर्स पर 'ग्रेविटी' की बैजिंग दी गई है और इसमें कवर्स के साथ 16 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और ओआरवीएम्स पर साइड इंडिकेटर्स दिए गए हैं।
इसके बैक पोर्शन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कैरेंस ग्रेविटी एडिशन में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और ब्लैक बंपस दिए गए हैं।
इंटीरियर
कैरेंस ग्रेविटी एडिशन में ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ डैशबोर्ड और डोर पर बैज इंसर्ट्स दिए गए हैं। इसकी सीटों पर ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लू स्टिचिंग दी गई है।
इस वेरिएंट में लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और डोर पर सॉफ्ट टच मैटेरियल्स दिए गए हैं जो कि इसके डोन वेरिएंट में नहीं दिए गए हैं।
फीचर्स की बात करें तो इस एमपीवी के ग्रेविटी एडिशन में प्रीमियम (ओ) वेरिएंट के मुकाबले डैशकैम,सिंगल पेन सनरूफ और एलईडी केबिन लाइट्स दी गई है।
इसके अलावा इसमें प्रीमियम (ओ) वेरिएंट की तरह 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 स्पीकर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल। सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन ऑप्शंस
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड आईएमटी |
6-स्पीड एमटी |
इसके दूसरे वेरिएंट्स में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 6 स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
कीमत और मुकाबला
किआ कैरेंस ग्रेविटी एडिशन की कीमत 12.10 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, टोयोटा रुमियन, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और मारुति एक्सएल6 से है। इसके अलावा इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और मारुति इनविक्टो से अफोर्डेबल विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः किया कैरेंस ऑन रोड प्राइस