• English
  • Login / Register

क्या किया केरेंस की प्राइस हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगी कम? जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 17, 2022 12:17 pm । स्तुतिकिया केरेंस

  • 244 Views
  • Write a कमेंट

किया केरेंस भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। इस एमपीवी कार के वेरिएंट वाइज़ फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब ग्राहक इसकी प्राइसिंग को लेकर बेहद उत्सुक हैं। हमारे ऑटो एक्सपर्ट्स ने इस कार की संभावित कीमतों का अनुमान जरूर लगाया है। तो आइए जानते हैं किया केरेंस की कीमत कहां से शुरू होकर कहां तक जा सकती है।

किया केरेंस में सेल्टोस वाले इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस/ 144 एनएम), 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल (140 पीएस/242 एनएम) दिए जाएंगे। इन तीनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा इसके अलावा इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक इंजन और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक भी मिल सकता है। 

Kia Carens Detailed In 15 Images: Looks, Features And More

यह अपकमिंग कार पांच वेरिएंट में आएगी। यह वैसे तो एक 7 सीटर कार है लेकिन इसके टॉप वेरिएंट के साथ 6-सीटर का विकल्प भी दिया जाएगा। यहां देखें इसकी संभावित कीमतें :-

वेरिएंट

1.5 पेट्रोल एमटी 

1.4 टर्बो पेट्रोल  एमटी 

1.4 टर्बो पेट्रोल डीसीटी

1.5 डीजल एमटी 

1.5 डीजल एटी

प्रीमियम

14 लाख रुपये

15 लाख रुपये

-

15.5 लाख रुपये

-

प्रेस्टीज

  15 लाख रुपये

16 लाख रुपये

-

16.5 लाख रुपये

-

प्रेस्टीज प्लस

-

16.5 लाख रुपये

17.3 लाख रुपये

17 लाख रुपये

-

लग्ज़री

-

17 लाख रुपये

-

17.5 लाख रुपये

-

लग्ज़री प्लस

-

18 लाख रुपये

18.7 लाख रुपये

18.5 लाख रुपये

19.5 लाख रुपये

इसकी वास्तविक कीमतें ऊपर लिखी अनुमानित एक्स-शोरूम प्राइस से अलग हो सकती है।  

इसके टॉप वेरिएंट लग्ज़री प्लस में 6-सीटर लेआउट के साथ मिडल रो पर कैप्टेन सीटें मिलेंगी। अनुमान है कि इसके 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ऑप्शन की प्राइस लगभग बराबर हो सकती है। इसमें डीजल-ऑटोमेटिक का ऑप्शन केवल टॉप वेरिएंट के साथ ही मिलेगा, जबकि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प प्रीमियम और प्रेस्टीज वेरिएंट के साथ रखा जाएगा।

Kia Carens Detailed In 15 Images: Looks, Features And More

यहां देखें किया केरेंस और इसके कंपेरिजन में मौजूद कारों की कीमत में अंतर:-

किया केरेंस

हुंडई अल्कजार

एमजी हेक्टर प्लस

टाटा सफारी

महिंद्रा एक्सयूवी700 (7-सीटर)

14.5 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (अनुमानित)

16.34 लाख रुपये से 20.14 लाख रुपये 

15.94 लाख रुपये से 20.69 लाख रुपये 

14.99 लाख रुपये से 23.19 लाख रुपये 

15.69 लाख रुपये से 22.99 लाख रुपये  

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी पढ़ें : अब कार में सफर करना होगा ज्यादा सेफ, 1 अक्टूबर 2022 से गाड़ियों में मिलेंगे 6 एयरबैग

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience