• English
  • Login / Register

रैंग्लर अनलिमिटेड के लिए जीप ने जारी किए एक्सेसरीज पैक

प्रकाशित: सितंबर 01, 2016 01:14 pm । nabeelजीप रैंगलर 2016-2019

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

जीप की दमदार एसयूवी रैंग्लर अनलिमिटेड भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसके नाम के साथ जुड़ा अनलिमिटेड शब्द इसकी काबिलियतों का अंदाजा दे देता है। यह आकर्षक और दमदार एसयूवी, बिना चेहरे पर शिकन लाए हर रास्ते को पार करने की काबिलियत रखती है। जीप ने इस दमदार एसयूवी को और बोल्ड लुक देने के लिए एक्सेसरीज पैक जारी किए हैं। इनके जरिये इसे मन मुताबिक कस्टमाइज किया जा सकता है। 

तो क्या शामिल होगा इन एक्सेसरीज पैक में यह जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

रैंग्लर ब्लैक पैक

  • फ्यूल इनलेट पर ब्लैक कवर और लिड
  • आगे की तरफ ब्लैक ग्रिल
  • सैटिन ब्लैक टेललाइट गार्ड किट
  • सैटिन ब्लैक फ्रंट ट्यूब्लर बार
  • बोनट काउल कवर
  • सेमी-ग्लास ब्लैक अलॉय व्हील्स

रैंग्लर आउटडोर पैक

  • फ्यूल इनलेट पर ब्लैक कवर और लिड
  • बीड लॉक व्हील
  • स्टील हुड
  • स्टेप्नी व्हील कवर
  • आगे के लिए डिकेल किट
  • पीछे के लिए डिकेल किट

रैंग्लर क्रोम पैक

  • क्रोम फिनिश वाली बोनट लॉक्स
  • डोर हैंडल्स पर क्रोम फिनिशिंग
  • फ्यूल लिड पर क्रोम कवर
  • टेल लाइट के लिए क्रोम गार्ड किट
  • क्रोम ग्रिल
  • क्रोम मिरर कवर
  • क्रोम फिनिश वाली फ्रंट ट्यूब्लर बार
  • क्रोम फिनिश वाली पिछली ट्यूब्लर बार

रैंग्लर प्रोटेक्शन पैक

  • बोनट और ग्रिल प्रोटेक्शन कवर
  • फ्रंट मड फ्लैप्स
  • रियर मड फ्लैप्स
  • स्पेयर व्हील कवर
  • आगे वाली विंडो पर टिंटेड एयर डिफ्लेक्टर
  • पिछली विंडो पर टिंटेड एयर डिफ्लेक्टर
  • प्रीमियम फ्लोर मैटिंग
  • स्टेनलेस स्टील वाला एंट्रेंस सिल गार्ड

इन पैक्स में से अपनी पसंद के मुताबिक पैक चुनकर अपनी  रैंग्लर अनलिमिटेड को और कस्टमाइज कर सकते हैं। हालांकि इनके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी। रैंग्लर अनलिमिटेड की शुरूआती कीमत 71.59 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

यह भी पढ़ें : जानिए क्या खासियतें समाई हैं ग्रैंड चेरोकी, ग्रैंड चेरोकी एसआरटी और रैंग्लर में

was this article helpful ?

जीप रैंगलर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience