जीप कंपास को मिली 1000 से ज्यादा बुकिंग
संशोधित: जून 27, 2017 06:53 pm | raunak | जीप कंपास 2017-2021
- 19 Views
- Write a कमेंट
जीप की पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कंपास ने 1000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है, इसे जीप इंडिया की वेबसाइट या फिर फिएट क्राइस्लर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) और जीप के नजदीकी शोरूम से 50,000 रूपए देकर बुक किया जा सकता है।
कंपास एसयूवी को एफसीए के रंजनगांव स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है, स्थानीय स्तर पर बनी होने की इसके दाम कम रहेंगे, इसकी शुरूआती कीमत करीब 18 लाख से 20 लाख रूपए से बीच होगी। जीप कंपास को अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है, इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, होंडा सीआर-वी, फॉक्सवेगन टिग्वॉन और स्कोडा कारॉक से होगा।
कंपास एसयूवी में दो इंजनों का विकल्प मिलेगा, पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर टर्बाे मल्टीएयर2 इंजन आएगा, जो 162 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा, इस में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का मल्टीजेट इंजन आएगा, जो 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा, यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
यह भी पढें : जीप कंपास के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, यहां जानिये...