• English
  • Login / Register

भारत में जगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 04, 2020 05:48 pm । सोनूजगुआर आई- पेस

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट
  • आई-पेस तीन वेरिएंटः एस, एसई और एचएसई में मिलेगी।
  • इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जिनका कुल पावर आउटपुट 400पीएस/696एनएम होगा।
  • इसमें 90केडब्ल्यूएच बैटरी पैक लगा होगा जो फुल चार्ज में 470 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है। 
  • इस इलेक्ट्रिक कार में 19 इंच अलॉय व्हील, 10 इंच टचस्क्रीन और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट मिलेगी।
  • टॉप वेरिएंट में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, मैट्रिक्स एलईडी लाइटें और 16 तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • इस जगुआर कार की प्राइस 1 करोड़ से 1.5 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।
  • इस कार का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी से होगा।

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लग्जरी कारमेकर जगुआर ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार आई-पेस की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार यूरोप में 2018 से बिक्री के लिए उपलब्ध है जबकि भारत में इसे 2020 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इंडिया में इसे तीन वेरिएंटः एस, एसई और एचएसई में पेश किया जाएगा।

जगुआर आई-पेस में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिन्हें 90केब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर मिलेगी। इनका संयुक्त पावर आउटपुट 400पीएस/696एनएम होगा। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। कंपनी के अनुसार यह कार महज 4.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पा सकती है। डब्ल्यूएलटीपी साइकिल के अनुसार इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 470 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसकी रेंज 400 किलोमीटर के करीब हो सकती है। इसकी बैटरी के साथ 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी स्टैंडर्ड मिलेगी।

इस कार पर कंपनी 5 की वारंटी, 5 साल का सर्विस पैकेज और 5 साल का रोड साइड असिस्टेंस भी देगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के साथ उपभोक्ता के घर या ऑफिस में 7.4केडब्ल्यूएच एसी वॉलबॉक्स चार्जर भी लगाकर देगी। इस वॉलबॉक्स चार्जर से कार की बैटरी को करीब 13 घंटा में 0 से 100 फीसदी चार्ज किया जा सकेगा। वहीं 50किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी एक घंटा में इतनी चार्ज हो जाएगी कि यह 250 किलोमीटर का सफर तय कर लेगी। 100किलोवॉट के डीसी चार्जर से इसकी बैटरी महज 15 मिनट में 127 किलोमीटर की दूरी करने जितनी चार्ज हो जाएगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का सिस्टम 150किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर को भी सपोर्ट करेगा। 

जगुआर आई-पेस में एलईडी लाइटें, 19 इंच अलॉय व्हील, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, सिंथेटिक लैदर अपहोल्स्ट्री, 8 तरह से सेमी एडजस्ट होने वाली पावर हीटेड फ्रंट सीटें, टॉर्क विक्टोरिंग, 10 इंच टचस्क्रीन, लैन कीप असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर्स बेस वेरिएंट एस से दिए जाएंगे।

वहीं मिड वेरिएंट एसई में कुछ अतिरिक्त फीचर्स जैसे 20 इंच अलॉय व्हील, बेहतर एलईडी हेडलाइट, ऑटो डिमिंग और हीटेड ओआरवीएम (मेमोरी फंक्शन के साथ), 12-वे पावर और हीटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। ब्रिटेन में इस कार में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है, हालांकि यह फीचर्स भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में नहीं मिलेगा।

इसके टॉप मॉडल एचएसई में कंपनी मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट, पावर और जेस्चर कंट्रोल टेलगेट, 16 तरह से एडजस्ट होने वाली प्रीमियम लैदर स्पोर्ट सीटें (हीटेड और कूल्ड फंक्शन के साथ), हेड-अप डिस्प्ले और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए जाएंगे।

भारत में जगुआर आई-पेस की प्राइस एक करोड़ से 1.5 करोड़ रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस इलेक्ट्रिक कार का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी से होगा।

यह भी पढ़ें : भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज ईक्यूसी हुई लॉन्च, कीमत 99.30 लाख रुपये

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जगुआर आई- पेस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on जगुआर आई- पेस

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience