• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो-2016: जगुआर की ये कारें आएंगी नजर

प्रकाशित: फरवरी 02, 2016 02:55 pm । अभिजीत

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Jaguar F-Type SVR

ऑटो एक्सपो-2016 का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ ही वक्त बचा है। यहां आने वाली नई और अपडेट कारों की लंबी रेंज कार फैंस के रोमांच और उत्साह को बढ़ाएंगी। एक्सपो में टाटा, मारूति, होंडा, मर्सिडीज़-बेंज और ऑडी सहित कई कंपनियां हिस्सा लेंगी। इस सूची में टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर भी शामिल है। जो ऑटो एक्सपो-2016 में अपनी रेंज पेश करेगी। जगुआर का मुख्य आकर्षण होगी ‘एक्सई’ लग्जरी सेडान। जो ऑटो मार्केट में बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, ऑडी ए4 और मर्सिडीज़-बेंज एस-क्लास को टक्कर देगी। इसके अलावा जगुआर एक्सजे फेसलिफ्ट, नेक्स्ट जनरेशन एक्सएफ और नई एफ-पेस मॉडल को भी पेश करेगी।

यहां हम लाए हैं  उन जगुआर कारों की जानकारी, जो ऑटो एक्सपो में नजर आएंगी...

एक्सई

Jaguar XE

जगुआर एक्सई लग्ज़री सेडान सेगमेंट की कार है। इसके फ्रेम को तैयार करने में 70 फीसदी एल्युमिनियम का इस्तेमाल हुआ है। जिसकी वजह से यह वजन में हल्की है। खास तरह के एल्युमिनियम के कारण यह मजबूत भी है। हाल ही में इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का सुरक्षा अवॉर्ड भी हासिल हुआ है। यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट में एक्सई को 5-स्टार रेटिंग मिली है। कार का एक्सटीरियर जगुआर की परंपरागत थीम पर बना है। इसके फ्रंट में मैश ग्रिल दी गई है। हैडलैंप्स और टेललैंप्स का डिजायन काफी शार्प रखा गया है। इंटीरियर की बात करें तो कार के केबिन में एल्युमिनियम के साथ लैदर और उच्च क्वालिटी के प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इसके इंजन के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। संभावना है कि इसे तीन इंजन विकल्पों में उतारा जा सकता है। इनमें एक पेट्रोल और दो डीज़ल इंजन होंगे। पेट्रोल वेरिएंट में वी6 इंजन भी देखने को मिल सकता है।

एफ-पेस

Jaguar F-Pace

जगुआर की यह पहली एसयूवी भी ऑटो एक्सपो-2016 में नजर आएगी। इसका फ्रंट डिजायन जगुआर की कारों जैसा ही है। लेकिन फिर भी यह देखने में कहीं ज्यादा आकर्षक लगती है। फिलहाल कार की तस्वीरें और वीडियो ही सामने आए हैं। कार का प्रोडक्शन साल 2016 के मध्य से  शुरू होने की संभावना है। घरेलू बाजार में इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

नेक्स्ट जनरेशन एक्सएफ

2016 Jaguar XF

यह मौजूदा एक्सएफ का फेसलिफ्ट वर्जन है। जो इस ऑटो एक्सपो में पेश होगा। इसके अगले और पिछले हिस्से को नया डिजायन दिया गया है। केबिन को भी नया लुक दिया है। इसे मौजूदा इंजन रेंज के साथ ही उतारा जाएगा लेकिन  कार की पावर,परफॉर्मेंस और माइलेज के आंकड़ों में पहले के मुकाबले कुछ इजाफा देखने को मिलेगा।

परफॉर्मेंस कारें भी आ सकती हैं नज़र

Jaguar F-Type bird's eye view

इन कारों के अलावा जगुआर की परफॉर्मेंस कारें भी एक्सपो में नजर आ सकती हैं। इनमें एफ-टाइप आर का ऑल व्हील ड्राइव वर्जन और एक्सई-आर शामिल हैं। इनके अलावा सी-एक्स17 भी यहां दिख सकती है।

यह भी पढ़ें : जगुआर एक्सई तीन फरवरी को होगी लॉन्च

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience