• English
  • Login / Register

इसुजु एमयूएक्स बीएस6 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, क्या भारत में लॉन्च होगा इसका न्यू जनरेशन मॉडल?

प्रकाशित: फरवरी 19, 2021 05:50 pm । भानुइसुज़ु एमयू-एक्स 2017-2020

  • 6.5K Views
  • Write a कमेंट

  • इसुजु ने भारत में एमयूएक्स का बीएस6 वर्जन अब तक नहीं किया है लॉन्च
  • नई स्टाइलिंग और ज्यादा फीचर्स के साथ पिछले साल ही थाईलैंड में लॉन्च किया गया एमयूएक्स के न्यू जनरेशन मॉडल को 
  • एमयूएक्स के पुराने मॉडल को बीएस6 3.0 लीटर डीजल इंजन के साथ देखा गया है टेस्टिंग के दौरान
  • नए फीचर्स भी आ सकते हैं नजर बीएस6 इसुजु एमयूएक्स में 
  • 27 लाख रुपये से शुरू हो सकती है बीएस6 एमयूएक्स की प्राइस जिसे आने वाले कुछ ही महीनों में किया जा सकता है लॉन्च

दिसंबर 2019 में इसुजु ने अपने बीएस4 व्हीकल्स का प्रोडक्शन बंद किया था। इसके बाद कंपनी की योजना 2020 में अपने मॉडल्स के बीएस6 वर्जन को लॉन्च करने की थी, मगर कोरोना महामारी के तेजी से फैलने के बाद ये प्लान ठप्प पड़ गया। इसुजु के भारत में फिलहाल कोई पैसेंजर व्हीकल्स मौजूद नहीं है, मगर अब ये चीज शायद बदल सकती है क्योंकि बेंगलुरू में हाल ही में फुल साइज एसयूवी एमयूएक्स के बीएस6 वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

2020 Isuzu mu-x

2020 के आखिर में इसुजु ने थाईलैंड में एमयूएक्स के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था। हालांकि भारत में जो मॉडल टेस्टिंग के दौरान नजर आया है वो एमयूएक्स के पुराने मॉडल पर ही बेस्ड है और अभी इस बात की कोई जानकारी भी नहीं है कि एमयूएक्स नए अवतार में भारत में किस समय लॉन्च ​की जाएगी। बीएस6 इसुजु एमयूएक्स में पहले की तरह 3.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन का दिया जा सकता है जिसके साथ ऑटोमैटिक और ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइवर सिस्टम मिलेगा। इसके लेटेस्ट थाई मॉडल में भी यही इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसके साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है। 

Isuzu MU-X

महिंद्रा अल्टुरस जी4, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले इसुजु एमयूएक्स के केबिन में कुछ खास फीचर्स मौजूद नहीं थे, मगर इसमें अच्छा खासा केबिन स्पेस जरूर दिया गया था। 30 लाख रुपये के प्राइस ब्रैकेट में आने वाली पुरानी एमयूएक्स में क्रूज कंट्रोल, बिना एंड्रॉइड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर अपहोल्स्ट्री और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए थे। अभी ये कंफर्म नहीं है कि न्यू जनरेशन एमयूएक्स यहां कब लॉन्च की जाएगी, मगर कंपनी इसके बीएस6 वर्जन में कुछ एक्सट्रा फीचर्स दे सकती है।

यह भी पढ़ें: कंपेरिज़न रिव्यू: महिंद्रा अल्टुरस जी4 Vs फोर्ड एंडेवर Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर Vs इसुजु एमयू-एक्स

इसुजु ने इस बात की घोषणा की थी कि बीएस6 पर एमयूएक्स को अपग्रेड करने के बाद वो इस कार की प्राइस 4 लाख रुपये तक बढ़ा सकती है। हालांकि प्राइसिंग के मोर्चे पर टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर को कड़ी टक्कर देने के लिए कंपनी इसकी प्राइस 27 लाख रुपये के आसपास रख सकती है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय बाद हम एमयूएक्स के न्यू जनरेशन मॉडल को भी लॉन्च होते हुए देख सकते हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

इसुज़ु एमयू-एक्स 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience