बीएस6 इसुजु डी-मैक्स हुई लॉन्च, कीमत 16.98 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: मई 10, 2021 03:01 pm | सोनू | इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2019-2021
- 688 Views
- Write a कमेंट
- नई डी-मैक्स दो वेरिएंट वी-क्रॉस और हाई-लैंडर में उपलब्ध है।
- इसमें 1.9 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 163 पीएस और 360 एनएम है।
- यह टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
- इसमें पहले की तरह 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल और बाय-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसकी कीमत 16.98 लाख से 24.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
इसुजु ने बीएस6 डी-मैक्स पिकअप को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पिछले साल बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के चलते बंद कर दिया था। अपडेट मॉडल की प्राइस 16.98 लाख से 24.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम तमिलनाडु) के बीच रखी गई है। इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 4.5 लाख रुपये तक बढ़ गई है।
यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-
वेरिएंट्स |
कीमत |
हाई-लैंडर 4X2 मैनुअल |
Rs 16.98 लाख रुपये |
वी-क्रॉस जेड मैनुअल 4X4 |
Rs 20.98 लाख रुपये |
वी-क्रॉस जेड एटी 4X2 |
Rs 19.98 लाख रुपये |
वी-क्रॉस जेड प्रेस्टिज 4X4 एटी |
Rs 24.49 लाख रुपये |
नए डी-मैक्स पिकअप में 1.9 लीटर बीएस6 डीजल इंजन दिया गया है जो 163 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बीएस4 मॉडल की तुलना में यह 13 पीएस की ज्यादा पावर और 10 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। इसे टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में पेश किया गया है।
इसके हाई-लैंडर में सभी बेसिक फीचर्स दिए गए हैं जिनमें हेलोजन हेडलैप, ब्लैक ओआरवीएम, कवर के साथ स्टील व्हील, मैनुअल एसी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और बेसिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। इसमें साइड स्टेप, फॉग लैंप, कीलेस एंट्री, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और ऑटोमेटिक एसी का अभाव है। ये सभी फीचर्स इसके वी-क्रॉस वेरिएंट्स में दिए गए हैं।
वी-क्रॉस वेरिएंट्स में बाय-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और टेललैंप, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4डब्ल्यूडी नोब, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, की-लेस एंट्री, 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रूफ माउंटेड स्पीकर के साथ 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा बिकी मारुति वैगन आर, जानिए दूसरी कारों का कैसा रहा हाल
पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट, छह एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
भारत में लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रीक डी-मैक्स के कंपेरिजन में फिलहाल कोई गाड़ी मौजूद नहीं है।
यह भी देखें: इसुजु डी मैक्स वी क्रॉस ऑन रोड प्राइस