Login or Register for best CarDekho experience
Login

जानिये टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से जुड़ी पांच अहम बातें

संशोधित: मई 02, 2016 05:59 pm | sumit | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा मौजूदा इनोवा से कई मामलों में अलग है। चाहे बात कद-काठी की हो, पावर की या फिर फीचर्स की। क्रिस्टा से जुड़ी कई जानकारियां अब तक सामने आ चुकी हैं। इस वजह से यह प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज़ व्हीकल) काफी सुर्खियों में बनी हुई है।

लॉन्च से पहले जानिये इनोवा क्रिस्टा से जुड़ी पांच अहम बातें

1- नए डीज़ल इंजन

इनोवा क्रिस्टा में 2.4 लीटर और 2.8 लीटर के दो डीज़ल इंजन मिलेंगे। इनकी पावर क्रमशः 149 पीएस और 174 पीएस होगी। 2.4 लीटर वाला इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। 2.8 लीटर का इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। पेट्रोल वेरिएंट को लेकर कंपनी ने पत्ते नहीं खोले हैं।

2- सेफ्टी फीचर्स
इनोवा क्रिस्टा में सात एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम मिलेगा। हाल ही में आसियान एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इनोवा क्रिस्टा को 4-स्टार रेटिंग मिली है।

3- दो ड्राइव मोड
इनोवा क्रिस्टा में पावर और ईको, दो ड्राइविंग मोड मिलेंगे। ईको मोड में ज्यादा माइलेज़ मिलेगा। पावर मोड में ड्राइविंग के दौरान इंजन की पूरी ताकत मिलेगी।

4- फीचर्स
क्रिस्टा में फीचर्स के मामले में कई अहम बदलाव हुए हैं। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर ऑटो एसी, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, वन टच टंबल डाउन सीटें, आठ तरह से एडजस्ट होने वाली पावर ड्राइवर सीट, सात इंच का टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, नेविगेशन सपोर्ट,स्मार्ट एंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

5- कद-काठी
नई इनोवा क्रिस्टा की लंबाई 4735 एमएम, चौड़ाई 1830 एमएम और ऊंचाई 1795 एमएम होगी। पुरानी इनोवा के मुकाबले यह 150 एमएम ज्यादा लंबी, 65 एमएम चौड़ी और 35 एमएम ऊंची है। व्हीलबेस को पहले की तरह 2750 एमएम ही रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः टोयोटा इनोवा से कितनी अलग है इनोवा क्रिस्टा, जानिये यहां

s
द्वारा प्रकाशित

sumit

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत