Login or Register for best CarDekho experience
Login

तीसरी जनरेशन की वॉल्वो एस60 सेडान से उठा पर्दा, 2021 तक होगी लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 27, 2020 03:42 pm । स्तुतिवोल्वो एस60

​​​​​​

  • इस कार की बुकिंग जनवरी 2021 में और डिलीवरी मार्च से शुरू होगी।
  • नई वॉल्वो एस60 सेडान केवल सिंगल वेरिएंट टी4 इंस्क्रिप्शन में ही उपलब्ध होगी।
  • इसे एस90 वाले ही प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसका एक्सटीरियर व इंटीरियर भी इससे मिलता जुलता ही होगा।
  • इस अपकमिंग कार में पायलेट असिस्ट और सिटी सेफ्टी जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
  • इसकी प्राइस 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।

वॉल्वो ने अपनी तीसरी जनरेशन की एस60 सेडान के भारतीय वर्जन से पर्दा उठा दिया है। इस कार को पहले 2019 में लॉन्च किया जाने वाला था, लेकिन अब इसकी सेल 2021 की पहली तिमाही में शुरू होगी। यह वही मॉडल है जिसे 2018 के अंत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोकेस किया गया था। भारत में यह अपकमिंग सेडान केवल एक वेरिएंट टी4 इंस्क्रिप्शन में ही उपलब्ध होगी।

नई एस60 कार को दूसरे वॉल्वो मॉडल्स (जैसे फ्लैगशिप सेडान एस90) ही तरह ही एसपीए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। बंद हो चुके पुराने मॉडल के मुकाबले 2021 एस60 कार ज्यादा शार्प और एंगुलर दिखने वाली सेडान है। फ्रंट पर इसमें वॉल्वो की लेटेस्ट सिग्नेचर एलईडी डीआरएल्स, पतली फ्रंट ग्रिल और फ्रंट बंपर पर सर्कुलर फॉग लैंप्स दिए गए हैं। वहीं, रियर साइड पर एस90 कार की तरह ही सी-शेप के एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : यूरोप में 'बेयोन' नाम से पेश की जाएगी हुंडई की नई आई20 बेस्ड क्रॉसओवर, 2021 तक हो सकती है लॉन्च

इंटीरियर की बात करें तो इस कार का केबिन लेआउट एकदम मिनिमल रखा गया है। इसकी फीचर लिस्ट में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोवर्स और विल्किंस म्यूज़िक सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं।

सेफ्टी के लिहाज से नई एस60 सेडान में पायलट असिस्ट सिस्टम, रन ऑफ़-रोड प्रोटेक्शन और मिटिगेशन, सिटी सेफ्टी, लेन कीप असिस्ट और रोड साइन इन्फॉर्मेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पायलट असिस्ट सिस्टम ड्राइवर को स्टीयरिंग, एसेलेरेशन और 130 किलोमीटर/घंटे की स्पीड तक ब्रेकिंग में मदद करता है, वहीं सिटी सेफ्टी फीचर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर आॅटोनोमस ब्रेकिंग का इस्तेमाल करते हुए किसी खतरे को डिटेक्ट करते हुए अलर्ट करके आपकी गाड़ी को किसी दूसरे व्हीकल, पैदल चल रहे शख्स, किसी साइक्लिस्ट या जानवर से टकराने से बचा लेता है। इसके अलावा इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट ब्रेक सपोर्ट के साथ और रियर कोलिजन वॉर्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

भारत आने वाली एस60 में केवल पेट्रोल इंजन ही दिया जाएगा। इसमें एक्ससी40 एसयूवी वाला 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 190 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा जो फ्रंट व्हील्स तक पावर पहुंचाएगा।

भारत में थर्ड जनरेशन एस60 सेडान की प्राइस 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। कंपनी इस कार की बुकिंग जनवरी में लेना शुरू करेगी और इसकी डिलीवरी मार्च 2021 से शुरू होगी। सेगमेंट में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़, मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास, जैगुआर एक्सई और अपकमिंग फेसलिफ्टेड ऑडी ए4 से होगा।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार के सभी वेरिएंट में जल्दी ही स्टैंडर्ड मिलेंगी फॉरवर्ड फेसिंग सीटें

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 4309 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

वोल्वो एस60 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत