• English
  • Login / Register

ग्वांगझू ऑटो शो-2019: एमजी मोटर्स ने शोकेस किया मैक्सस डी90 एसयूवी का डीज़ल वेरिएंट

प्रकाशित: नवंबर 25, 2019 07:16 pm । भानुएमजी आरएक्स5

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

India-Bound Toyota Fortuner-rivaling MG D90 SUV Finally Gets A Diesel Engine!

  • एमजी मोटर्स ने चीन में आयोजित किए गए ग्वांगझू ऑटो शो में डी90 डीज़ल को किया शोकेस
  • अब तक ये कार केवल 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में थी उपलब्ध
  • इसमें पेश किया गया नया 2.0 लीटर डीज़ल इंजन 215 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क करता है जनरेट 
  • 2020 की दूसरी छमाही तक भारत में लॉन्च की जा सकती है ये कार
  • 25 से 30 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में की जा सकती है लॉन्च
  • चीन में डी90 के नाम से बेची जाती है कार, भारत में अलग नाम से की जा सकती है लॉन्च

एमजी मोटर्स ने घोषणा की थी कि वो  हेक्टर को लॉन्च करने के बाद 2021 तक भारत में चार अन्य नई एसयूवी भी पेश करेगी। इनमें से एक मैक्सस डी90 नाम की एसयूवी हो सकती है जिसे हाल ही में पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार को तैयार करने वाली एमजी मोटर्स और मैक्सस की सहयोगी कंपनी एसएआईसी ग्रुप ने चीन में आयोजित किए जा रहे ग्वांगझू मोटर शो में इस कार के 2.0 लीटर डीज़ल इंजन वाले वेरिएंट को शोकेस किया है। तो क्या हैं इस बात के मायने जानेंगे आगे

India-Bound Toyota Fortuner-rivaling MG D90 SUV Finally Gets A Diesel Engine!

डी90 एक फुल साइज़ एसयूवी है जिसका भारत में फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा। चीन में अब तक यह कार केवल टर्बो पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध थी। अब इसमें नया ट्विन टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है जो 215 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें पेट्रोल वेरिएंट की तरह ज़ेडएफ से लिया गया 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। India-Bound Toyota Fortuner-rivaling MG D90 SUV Finally Gets A Diesel Engine!

इसके 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को यूरो 6बी नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा। इसी तरह उम्मीद है कि इसके भारतीय वर्जन में दिए जाने वाले डीज़ल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया जाएगा। ऑफरोडिंग के लिए इस एसयूवी में बॉर्गवॉर्नर कंपनी का एन365 एडब्ल्यूडी सिस्टम भी दिया जाएगा। 

India-Bound Toyota Fortuner-rivaling MG D90 SUV Finally Gets A Diesel Engine!

एमजी द्वारा डी90 को भारत में 2020 की दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इस कार को यहां किसी दूसरे नाम से पेश किए जाने की भी चर्चा है। लॉन्च के बाद भारतीय बाज़ार में इस एसयूवी का मुकाबला  टोयोटा फॉर्च्यूनर,अल्टुरस जी4 और फोर्ड एंडेवर से होगा। कंपनी इसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपये के बीच रख सकती है। 

कंफर्म: भारत में 2020 की शुरूआत में लॉन्च होगी टोयोटा वेलफायर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

एमजी आरएक्स5 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience