टोयोटा कैमरी हाइब्रिड फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जल्द हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 24, 2020 05:43 pm । सोनू । टोयोटा कैमरी
- 3024 व्यूज़
- Write a कमेंट
- भारत में फेसलिफ्ट टोयोटा कैमरी को 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
- इसमें नया बंपर, नए अलॉय व्हील और नया इंटीरियर दिया गया है।
- इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला बड़ा 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
टोयोटा ने यूरोप में फेसलिफ्ट कैमरी हाइब्रिड से पर्दा उठाया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया गया है साथ ही कुछ नए सेफ्टी फीचर भी इसमें शामिल किए गए हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में इस कार को 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
जैसा कि हम पहले बता चुके हैं ये फेसलिफ्ट मॉडल है, ऐसे में इसके डिजाइन को पूरी तरह से ना बदलकर कुछ अपडेट किए गए हैं। इसमें आगे की तरफ नया बंपर दिया गया है। इसकी ऊपर वाली और नीचे वाली ग्रिल को भी बदला गया है। नीचे वाली ग्रिल में ब्लैक या डार्क ग्रे फिनिश दी गई है जबकि साइड ग्रिल पर क्रोम या सिल्वर फिनिश दी गई है। कंपनी ने इस अपकमिंग कार के साइड और रियर प्रोफाइल का डिजाइन पहले जैसा ही रखा है। साइड में बदलाव के तौर पर नए अलॉय व्हील दिए गए हैं जो दो साइज 17 इंच और 18 इंच में उपलब्ध हैं।
इंटीरियर का लेआउट करीब-करीब पहले जैसा ही है, हालांकि यहां भी हल्के-फुल्के बदलाव हुए हैं। इसके सेंट्रल कंसोल को अपडेट किया गया है। इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जिसे सेंट्रल एसी वेंट के नीचे पोजिशन किया गया है। वहीं नई टोयोटा कैमरी में नया फ्लोटिंग 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
इस अपकमिंग टोयोटा कार की फीचर लिस्ट में पहले वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। इस लिस्ट में नौ एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, जेबीएल साउंड सिस्टम, पावर फ्रंट सीटें, हेड्स-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में जब फेसलिफ्ट कैमरी हाइब्रिड लॉन्च होगी तो इसमें भी ये सभी फीचर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा हुई लॉन्च, कीमत 16.26 लाख रुपये से शुरू
कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की तरह 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिनका संयुक्त पावर आउटपुट 218 पीएस है। इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
वर्तमान में टोयोटा कैमरी की प्राइस 39.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट कैमरी हाइब्रिड की प्राइस इससे ज्यादा हो सकता है। भारत में फिलहाल इस कार के कंपेरिजन में कोई गाड़ी मौजूद नहीं है।
यह भी देखें: टोयोटा कैमरी ऑन रोड प्राइस
- Renew Toyota Camry Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful