ब्रिटेन में नई एस-क्रॉस की बिक्री शुरू, भारत में अगले साल होगी लॉन्च
प्रकाशित: सितंबर 30, 2016 01:58 pm । raunak । मारुति एस-क्रॉस 2017-2020
- 11 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने ब्रिटेन में नई एस-क्रॉस की बिक्री शुरू कर दी है। वहां इसकी इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक 12.92 लाख रूपए (14,999 जीबीपी) रखी गई है। भारत में नई एस-क्रॉस को साल 2017 में लॉन्च करने की संभावना है। नई एस-क्रॉस के डिजायन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारी के लिए बढ़ते हैं आगे...
शुरूआत करते हैं डिजायन से... डिजायन के मामले में सबसे ज्यादा बदलाव इसके अगले हिस्से में हुआ है। यहां बड़ी ग्रिल और नए हैडलैंप्स दिए गए हैं। साइड में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। यहां केवल नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ भी कुछ बदलाव हुए हैं। यहां टेल लैंप की ग्राफिक्स को अपडेट करने के साथ इनमें एलईडी का इस्तेमाल किया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें यूरोप में इसे दो नए पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में उतारा गया है। पेट्रोल वर्जन में पहला है 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन जो 111 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। दूसरा है 1.4 लीटर का बूस्टरजेट इंजन, जिसे पुराने 1.6 लीटर इंजन के स्थान पर उतारा गया है। यह 140 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में पहले की तरह 1.6 लीटर का डीडीआईएस इंजन दिया गया है। जो 120 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है।
बात करें भारतीय ऑटो सेक्टर की तो यहां मारूति जल्द ही 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन वाली बलेनो आरएस को उतारने वाली है। संभावना है कि इस बूस्टरजेट इंजन को भारत आने वाली नई एस-क्रॉस में भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : क्या मिलेगा मारूति सुज़ुकी बलेनो आरएस में, जानिये यहां