• English
  • Login / Register

'2016-यूरोपियन कार आॅफ द ईयर' की दौड़ में शामिल हुई जगुआर एक्सई

प्रकाशित: जनवरी 06, 2016 12:23 pm । bala subramaniamजगुआर एक्सई 2015-2019

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

जगुआर एक्सई को ‘2016 यूरोपियन कार आॅफ द ईयर अवाॅर्ड’ की टाॅप 7 कार की लिस्ट में शामिल किया गया है। अवाॅर्ड के विजेता की घोषणा 29 फरवरी को की जाएगी। शीर्ष पुरस्कार के लिए टेक्निकल इनोवेशन व उचित कीमत को ध्यान में रखा जाएगा। 22 यूरोपियन देशों के 58 जूरी सदस्य मिलकर विजेता का फैसला करेंगे। जगुआर टाटा स्वामित्व की ब्रिटिश लग्ज़री कार निर्माता कंपनी है।

जगुआर एक्सई को कंपनी की एडवांस लाइटवेट एल्यूमिनियम आर्किटेक्चर तकनीक पर तैयार किया गया है। एक्सई इस तकनीक पर बना कंपनी का पहला माॅडल है। इसके साथ ही बेहतर राइडिंग,  हैंडलिंग व नयापन के लिए इस कार माॅडल में पहले से ज्यादा हाईटेक डबल विशबोन व इंटीग्रिल लिंक सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है। एक्सई कंपनी की पहली ऐसी कार भी है जिसमें आॅल न्यू डीज़ल इंजन लगा है। इस इंजन में एडवांस टेक्नोलाॅजी के साथ लाॅ-प्रेशर एक्जस्ट गैस रिसर्कुलेशन, वेरिएबल एक्जस्ट कम टाईमिंग और स्लेक्टिव कैटेलिटिक रिडक्शन का इस्तेमाल किया गया है।

इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए जगुआर एक्सई, एक्सएफ, एफ-पेस के व्हीकल लाइन डायरेक्टर केविन स्ट्राइड ने कहा कि ‘हमने एक्सई के निर्माण में बिना कोई समझौता किए एल्यूमिनियम-इंटेनसिव मोनोक्यू तकनीक का इस्तेमाल किया है। यह दुनिया की पहली कार है जिसमें आॅल सरफेस प्रोग्राम कंट्रोल सिस्टम जैसा फीचर दिया गया है। आॅल व्हील ड्राइव, इनकंट्रोल टच प्रो इंफोटेन्मेंट सिस्टम जैसे फंक्शन पर भी कंपनी लगातार हार्डवर्क कर रही है। टीम मेम्बर्स के साथ मैं खुद भी फरवरी में होने वाले विजेता का नाम सुनने का इंतजार कर रहा हूं।’

आपको बता दें कि जगुआर के एक्सई मॉडल को यूरो एनसीएपी 2015 सेफ्टी टेस्ट में 5-स्टार रैंकिंग मिली है। वहीं जगुआर 2017-एक्सई को आॅल व्हील ड्राइव के साथ उतारने की घोषणा पहले ही कर चुकी है।

यह भी पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जगुआर एक्सई 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience