Login or Register for best CarDekho experience
Login

इंडियन आॅटो एक्सपो में लाॅन्च हो सकती है जगुआर एक्सई

प्रकाशित: दिसंबर 14, 2015 07:53 pm । bala subramaniamजगुआर एक्सई 2015-2019


टाटा मोटर्स की सहयोगी लग्ज़री कार निर्माता कंपनी जगुआर की लग्जरी कार एक्सई को 2016 इंडियन आॅटो एक्सपो में लाॅन्च किया जा सकता है। इस सेडान का निर्माण जगुआर लेंड रोवर के पुणे प्लांट में किया जाएगा। 2016-इंडियन आॅटो एक्सपो में एक्सई के साथ ही जगुआर एक्सएफ और एफ-पेस को भी दिखाए जाने की उम्मीद है। संभावना है कि एक्सएफ को अगले साल के मध्य में और एफ-पेस को साल के आखिर तक लाॅन्च कर दिया जाएगा। इंडियन आॅटो मार्केट में जगुआर एक्सई को आॅडी ए4 और मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास से मुकाबला करना होगा।

जगुआर एक्सई को एक्सएफ और एफ-पेस की तरह ही एलूमिनियम चेसिस के आधार पर बनाया गया है, वहीं सिंगनेचर ग्रिल के साथ एक स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गई है। वैसे तो कंपनी ने कीमतों पर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इसकी कीमत 40 लाख रूपए के करीब होने की उम्मीद जताई जा रही है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जगुआर एक्सई को डीज़ल व पेट्रोल दोनों माॅडल सीरीज़ में उतारा जाएगा। इसमें लगा 2.0-लीटर का डीज़ल इंजन 161 बीएचपी पावर जनरेट करेगा, वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन के साथ वी6 आॅप्शन भी दिया जा सकता है। लेकिन लाॅन्च से पहले से पहले कुछ भी स्पष्ट रूप से कह पाना थोड़ा मुश्किल है।

यह भी पढ़ें

b
द्वारा प्रकाशित

bala subramaniam

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जगुआर एक्सई 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत