• English
  • Login / Register

बीएस6 मानक लागू होने के बाद भी हुंडई जारी रखेगी अपनी डीजल कारों की बिक्री

संशोधित: मई 24, 2019 11:15 am | nikhil | हुंडई वेन्यू 2019-2022

  • 735 Views
  • Write a कमेंट

देश में 1 अप्रैल 2020 से बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू होने है, जिसके बाद कई कंपनियां अपने डीजल इंजन को बंद करने की पुष्टि कर चुकी है। हालांकि हुंडई ने हाल ही में घोषणा की है कि वे बीएस6 मानदंड लागू होने के बाद भी अपनी डीजल कारों की बिक्री जारी रखेगी। 

वर्तमान में हुंडई की छोटी डीजल कारों की सूची में वेन्यू, एलीट आई20, ग्रैंड आई10 और एक्सेंट जैसी कारें शामिल हैं। हुंडई अकेली ऐसी कंपनी नहीं है, जिसने अप्रैल 2020 के बाद भी अपनी डीजल कारों की बिक्री जारी रखने का फैसला लिया है। फोर्ड और होंडा भी पहले ही इस बात की घोषणा कर चुकी हैं। हालांकि, देश की सबसे बड़ी पैसेंजर का निर्माता मारुति सुजुकी अप्रैल 2020 के बाद अपनी डीजल कारों को बंद कर देगी। 

Maruti Suzuki Swift

बीएस4 डीजल कारों को बीएस6 मानकों के अनुसार अपग्रेड करने पर इनकी कीमतों में लगभग 1 लाख रुपए से अधिक का उछाल आने की संभावना है। हालांकि, पेट्रोल इंजन को बीएस6 मानदंडों के अनुसार अपग्रेड करने पर इनकी कीमतों में उतना अधिक फर्क नहीं आएगा। ऐसे में अनुमान है कि बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद अधिकांश ग्राहकों का रुझान पेट्रोल कारों की ओर बढ़ेगा। 

बात की जाए हाल ही में लॉन्च हुई वेन्यू एसयूवी की तो, वर्तमान में वेन्यू के ई पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमत में अंतर 1.25 लाख रुपये है, जो बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद लगभग 2.05 लाख रुपये तक पहुंच सकता है।     

Hyundai Verna

हालांकि,कंपनी वेन्यू में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी पेश कर रही है। इन वेरिएंट की कीमत 1.2-लीटर इंजन वाले वेरिएंट से ज्यादा है। वेन्यू के 1.0-लीटर पेट्रोल एस और 1.2-लीटर पेट्रोल एस वेरिएंट की कीमत में अंतर 1.01 लाख रुपए है। वहीं, 1.0-लीटर पेट्रोल एस और 1.4-लीटर डीजल एस वेरिएंट की कीमत में अंतर केवल 24,000 रुपए है। बीएस6 लागू होने के बाद 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल के बीच यह अंतर 1 लाख रुपए तक जा सकता है। 

हुंडई की सहायक कंपनी किया मोटर्स भी सितम्बर 2019 में भारतीय बाजार में कदम रखेगी। किया की भारत में पहली कार एसपी2आई (कोडनेम) एसयूवी होगी। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि इस 1.5-लीटर डीजल इंजन को हुंडई के पोर्टफोलियो में 1.4-लीटर और 1.6-लीटर डीजल इंजन की जगह पेश किया जा सकता है।    

चूँकि हुंडई बीएस6 नियम लागू होने के बाद भी अपने डीजल मॉडल की बिक्री जारी रखेगी। ऐसे में देखना होगा कि क्या हुंडई सभी डीजल मॉडलों में 1.5-लीटर इंजन पेश करेगी या मौजूदा 1.4-लीटर और 1.6-लीटर डीजल को भी बीएस6 मानक के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा, यह भी देखना होगा कि क्या कंपनी अपनी डीजल कारों में केवल 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प ही पेशकश करेगी, ताकि पेट्रोल और डीजल इंजन के बीच के अंतर को कम से कम बनाया जा सकें। 

यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू का कौन सा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

5 कमेंट्स
1
O
omprakash bhaskar
Dec 15, 2019, 4:47:55 PM

वेन्यू का डीजल वर्जन bs6 है या bs4

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    M
    mohan vasudeva
    Dec 1, 2019, 5:29:39 PM

    Hyundai i20 elite petrol car is b6 engine?

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      N
      nayan
      Oct 14, 2019, 10:46:12 PM

      Does hyundai bs4 petrol engine run on bs 6 fuel

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        कार न्यूज़

        • ट्रेंडिंग न्यूज़
        • ताजा खबरें

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience