• English
  • Login / Register

कुछ ऐसी होगी हुंडई वरना फेसलिफ्ट, मिलेंगे क्रेटा और वेन्यू एसयूवी वाले इंजन

प्रकाशित: मार्च 11, 2020 09:31 am । सोनूहुंडई वरना 2020-2023

  • 974 Views
  • Write a कमेंट
  • फेसलिफ्ट हुंडई वरना में स्पोर्टी कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं। 
  • इसमें वेन्यू वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, इसके टर्बो वेरिएंट को ऑल-ब्लैक इंटीरियर लेआउट में पेश किया जा सकता है। 
  • इसमें 2020 क्रेटा एसयूवी वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन भी मिलेंगे। 
  • 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। 
  • वरना फेसलिफ्ट की प्राइस 8 लाख से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भारत में इस महीने कुछ नई कारों को लॉन्च करने वाली है, इनमें वरना फेसलिफ्ट (Verna Facelift) का नाम भी है। हाल ही में कंपनी ने फेसलिफ्ट वरना की टीजर इमेज जारी है, साथ ही कंपनी ने इसके इंजन से जुड़ी जानकारी भी साझा कर दी है। तो क्या खासियतें समाई हैं नई हुंडई वरना में, जानेंगे यहांः-

हुंडई वरना में पहली बार टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं जो इसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। अपडेट वरना में आगे की तरफ क्रोम फिनिश वाली बड़ी हनीकॉम्ब ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। इसके प्रोजेक्टर फॉग लैंप में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : इन कीमतों पर लॉन्च हो सकती है नई हुंडई क्रेटा

साइड प्रोफाइल में ध्यान दें तो यहां मशीन कट ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं इसकी शोल्डर और रूफ लाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीछे की तरफ नजरे दौड़ाएं तो यहां नए एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। इसके रियर बंपर में भी बदलाव हुआ है। इस पर क्रोम गार्निश दी गई है जो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाता है। 

यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें इनमें से कोई भी बीएस4 हुंडई कार, चल रही है ऑफर्स की बहार

कार के इंटीरियर की ऑफिशियल तस्वीर अभी कंपनी ने साझा नहीं की है, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसका इंटीरियर रूस में उपलब्ध वरना फेसलिफ्ट जैसा हो सकता है। वहीं इसके स्पोर्टी 1.0 लीटर टर्बो वेरिंट का इंटीरियर क्रेटा टर्बो से मिलता-जुलता हो सकता है। चर्चाएं हैं कि कंपनी इस कार में बड़ा 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और कुछ कॉस्मेटिक अपडेट देगी। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, हेंड्स फ्री बूट ओपनिंग, रियर यूएसबी चार्जर, वायरलैस फोन चार्जर और आर्कमी साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी मिलेंगे। 

2020 हुंडई वरना फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में होगा। कंपनी इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाले इंजन देगी। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5 लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120पीएस/172एनएम) मिलेंगे। 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं इसमें पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। 1.0 लीटर टर्बो इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलेगा। 

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट हुंडई वरना की प्राइस 8 लाख से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन होंडा सिटी, मारुति सियाज, स्कोडा रैपिड और फोक्सवैगन वेंटो से होगा।

यह भी पढ़ें : 2020 हुंडई क्रेटा एसएक्स पेट्रोल मैनुअल इमेज गैलरी, जानिए क्या है इसमें खास

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई वरना 2020-2023

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience