लॉन्च से पहले जानें हुंडई वेन्यू के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

प्रकाशित: मई 16, 2019 09:26 am । भानुहुंडई वेन्यू 2019-2022

  • 353 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई 21 मई को वेन्यू सब-4 मीटर एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। लेकिन कार के लॉन्च से पहले ही इसकी वेरिएंट-वाइज फीचर लिस्ट से जुड़ी जानकारियां सामने आ गई हैं।  जैसा की हमने आपको पहले भी बताया था, हुंडई वेन्यू तीन इंजन विकल्पों: 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.4-लीटर डीजल इंजन में आएगी। इसका 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल इंजन के साथ क्रमशः 5 और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (एमटी) मिलेगा, जबकि 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल (एमटी) और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का विकल्प मिलेगा। यह पांच वेरिएंट में आएगी। हुंडई भी इसकी जानकारी पहले ही दे चुकी है। 

हुंडई वेन्यू के वेरिएंट वाइज इंजन और उपलब्ध कलर की पूरी सूची यहां देखिए:

वेरिएंट

गियरबॉक्स विकल्प

एक्सटीरियर कलर विकल्प

1.2 एमटी और 1.4 एमटी

सभी सिंगल टोन कलर विकल्पों में

एस

1.2 एमटी, 1.0 एमटी, 1.0 डीसीटी और 1.4 एमटी

सभी सिंगल टोन कलर विकल्पों में

एसएक्स

1.0 एमटी, 1.4 एमटी

सभी सिंगल और ड्यूल टोन कलर विकल्पों में

एसएक्स (ओ)

1.0 एमटी, 1.4 एमटी

सभी सिंगल टोन कलर विकल्पों में

एसएक्स प्लस

1.0 डीसीटी

सभी सिंगल टोन कलर विकल्पों में

हुंडई वेन्यू के किस वेरिएंट में कौन-से फीचर्स मिलेंगे, इसकी भी जानकारी लीक हो गई है। यह ध्यान दिए जाने योग्य है कि यह कंपनी का आधिकारिक ब्रॉशर नहीं है, और हम इससे जुड़े तथ्यों की पुष्टि नहीं करते हैं। यदि आपने वेन्यू बुक करा ली है या बुक कराने की योजना बना रहे हैं, तो उन्हें हमारी सलाह है कि अपने पसंदीदा वेरिएंट का चयन करते समय इस लीक हुए दस्तावेज़ पर भरोसा ना करें। 

हुंडई वेन्यू ई वेरिएंट 

यह कार का बेस वेरिएंट है। इसमें मैनुअल डे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इस वेरिएंट में दिए गए अन्य फीचर की जानकारी नीचे दिए गए दस्तावेज़ के स्क्रीनशॉट में देखी जा सकती हैं। 

हम हुंडई से उम्मीद करते हैं कि वो वेन्यू के बेस वेरिएंट में दूसरे वेरिएंट की तरह रियर पावर विंडो, बॉडी कलर और इलेक्ट्रिीकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट और रियर डीफॉगर जैसे फीचर देगी। 

हुंडई वेन्यू एस वेरिएंट

हुंडई वेन्यू का एस वेरिएंट सभी इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा, जिसमें ड्यूल क्लच आॅटोमेटिक गियरबॉक्स वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल है। इस वेरिएंट में वो सभी बेसिक फीचर भी दिए गए हैं, जो हमें लगता है कि वेन्यू के बेस वेरिएंट में भी दिए जाने चाहिए। 

कार के बेस वेरिएंट ई में दिए गए फीचर इस वेरिएंट में भी दिए गए हैं। मगर, इनके अलावा एस वेरिएंट में रियर पावर विंडो, की लैस एंट्री, बॉडी कलर और इलेक्ट्रिीकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर, रियर डिफॉगर, रियर एसी वेंट और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के साथ आडियो सिस्टम जैसे अतिरिक्त फीचर भी इसमें शामिल हैं। आॅटोमेटिक वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) का फीचर भी दिया गया है।

हुंडई वेन्यू एसएक्स वेरिएंट 

हुंडई वेन्यू के एसएक्स वेरिएंट से अन्य सभी वेरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा। इस वेरिएंट में एस वेरिएंट से ज्यादा और सुविधाजनक फीचर दिए गए हैं।

एस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अतरिक्त इसमें प्रोजेक्टर टाइप हैडलैंप और फॉगलैंप, आॅटो लाइट कंट्रोल, पावर फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर, रियर पार्किंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, सनरूफ, आर्केमिस कंपनी के आॅडियो सिस्टम से लैस 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। कार का यह वेरिएंट ड्यूल टोन पेंट आॅप्शन में भी उपलब्ध होगा। ड्यूल-टोन पेंट स्कीम के साथ कार में लैदर सीटें भी पेश की जाएगी। 

हुंडई वेन्यू एसएक्स प्लस

हुंडई वेन्यू का एसएक्स प्लस वेरिएंट एक फीचर लोडेड वेरिएंट होगा। यह ड्यूल क्लच आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ केवल 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगा। लेकिन, इस वेरिएंट के साथ केवल सिंगल टोन पेंट स्कीम का ही विकल्प मिलेगा। 

इसमें एसएक्स वेरिएंट के मुकाबले दिए गए अतिरिक्त फीचर में क्रोम डोर हैंडल, वायरलैस चार्जर, आॅटो डे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर, टेलीमैटिक्स, पुश स्टार्ट बटन, स्मार्ट-की और 8-इंच का आॅडियो वीडियो नेविगेशन (एवीएन) सिस्टम शामिल हैं। 

हुंडई वेन्यू एसएक्स (ओ)

एसएक्स (ओ) वेन्यू एसयूवी का टॉप वेरिएंट होगा है। यह वेरिएंट 1.4-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों में केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा।इसके सिवा, यह वेरिएंट केवल सिंगल टोन पेंट स्कीम में ही आएगा। पिछले वेरिएंट की तुलना में इसमें साइड और कर्टेन एयरबैग, स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, 60:40 के अनुपात में फोल्ड होने वाली रियर सीट, रियर पैसेंजर के लिए आर्मरेस्ट और टैलीमैटिक इंटीग्रेशन के साथ डे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर शामिल हैं। 

हुंडई वेन्यू की प्राइज से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हुंडई इसकी कीमत से 21 मई 2019 यानि कार के लॉन्च के समय ही पर्दा उठाएगी। अनुमानित तौर पर हुंडई वेन्यू की प्राइस 7 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के बीच हो सकती है। लॉन्च के बाद इस गाड़ी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 300, फोर्ड ईकोस्पोर्टमारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सन से होगा।  

साथ ही पढ़ें: हुंडई वेन्यू की ऑफिशियल बुकिंग शुरू, 21 मई को होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
akash verma
May 25, 2019, 11:59:55 PM

Sx feature and avg 1 ltr turbo

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience