• English
  • Login / Register

आज लॉन्च होगी हुंडई वेन्यू

प्रकाशित: मई 21, 2019 10:02 am । सोनूहुंडई वेन्यू 2019-2022

  • 402 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई की पहली सब-4 मीटर एसयूवी वेन्यू आज लॉन्च होगी। यह पांच वेरिएंट ई, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स प्लस में आएगी। वेन्यू एसयूवी की प्राइस 7.2 लाख रूपए से 12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा एक्सयूवी300 से होगा।

हुंडई वेन्यू दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन के साथ आएगी। पेट्रोल में पहला है नया 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन, जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। यह इंजन केवल एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स प्लस वेरिएंट में मिलेगा। ई और एस वेरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 83 पीएस और टॉर्क 115 एनएम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.4 लीटर का इंजन आएगा, जो 90 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। डीज़ल इंजन का विकल्प ई वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट में मिलेगा।

हुंडई वेन्यू के किस वेरिएंट में कौन सा फीचर मिलेगा, इसकी जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है। कंपनी ने टॉप मॉडल एसएक्स प्लस की फीचर लिस्ट का खुलासा कर दिया है, जो इस प्रकार है:-

  • एक्सटीरियर: डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी टेललैंप, 17 इंच अलॉय व्हील और प्रोजेक्टर फॉग लैंप
  • कंफर्ट: सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, वायरलैस मोबाइल चार्जिंग, रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील और एयर प्यूरिफायर

  • सेफ्टी: 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ईएसपी और हिल स्टार्ट असिस्ट
  • इंफोटेनमेंट: 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इस गाड़ी में हुंडई ब्लू लिंक टेलिमैटिक्स और इंटरनेट बेस्ड (ई-सिम) कनेक्टिविटी फीचर भी मिलेगा।

यह भी पढें : यहां जानिए हुंडई वेन्यू की संभावित कीमतें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience