जल्द लॉन्च होगी इंटेलिजेंट मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हुंडई वेन्यू, जानिए कितनी हो सकती है प्राइस
संशोधित: जुलाई 10, 2020 11:44 am | भानु | हुंडई वेन्यू 2019-2022
- 5.2K Views
- Write a कमेंट
- अब हुंडई वेन्यू में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा नया 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स
- ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट से ज्यादा किफायती दर पर मिलेगा ये आईएमटी वेरिएंट
- वर्तमान में वेन्यू में मिलता है 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन
- रेगुलर मैनुअल वेरिएंट्स से 20,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है कीमत
हुंडई (Hyundai) अपनी सब-4 मीटर एसयूवी वेन्यू में जल्द ही नया इंटेलिजेंट मैनुअल गियरबॉक्स पेश करने जा रही है। आईएमटी गियरबॉक्स वाली वेन्यू को जुलाई की दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। नए गियरबॉक्स का विकल्प केवल इस गाड़ी के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में ही मिलेगा।
यह आईएमटी गियरबॉक्स रेगुलर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की तरह ही काम करेगा, हालांकि इसमें क्लच पैडल ना देकर क्लच बाय वायर सिस्टम दिया गया है। यह नया गियरबॉक्स वेन्यू के मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक वाले वेरिएंट के बीच पैसों में अंतर का एक बेहतर विकल्प होगा। बता दें कि आईएमटी वेरिएंट मैनुअल वेरिएंट से 20,000 रुपये तक महंगा हो सकता है।
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 4 वेरिएंट: एस,एसएक्स,एसएक्स प्लस और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है जबकि एसएक्स मेें केवल 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ही दिया गया है। एस वेरिएंट में इन दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
यह भी पढ़ें: हुंडई के इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (आईएमटी) से जुड़ी वो पांच बातें जिन्हें जानना चाहेंगे आप
माना जा रहा है कि हुंडई नए आईएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट्स में दे सकती है,ऐसे में इसकी संभावित प्राइस निम्न प्रकार से हो सकती है:-
वेन्यू 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट |
6-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड आईएमटी(संभावित) |
एस |
8.46 लाख रुपये |
8.66 लाख रुपये |
एसएक्स |
9.79 लाख रुपये |
9.99 लाख रुपये |
एसएक्स (ओ) |
10.85 लाख रुपये |
11.05 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार*
अब नजर डालते हैं कि डीसीटी वेरिएंट के मुकाबले कितनी हो सकती है आईएमटी वेरिएंट की कीमत:-
वेन्यू 1.0 टर्बो पेट्रोल वेरिएंट |
7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड आईएमटी (संभावित) |
अंतर |
एस |
9.60 लाख रुपये |
8.66 लाख रुपये |
94,000 |
आईएमटी गियरबॉक्स वाली वेन्यू डीसीटी गियरबॉक्स वाले मॉडल से ज्यादा सस्ती पड़ेगी।
जहां 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन वेन्यू के टॉप वेरिएंट एसएक्स प्लस में रखा गया है, वहीं आईएमटी का ऑप्शन टॉप लाइन वेरिएंट एसएक्स (ओ) में रखा जा सकता है। दोनों की प्राइस में इतना हो सकता है अंतर:
वेन्यू 1.0 टर्बो पेट्रोल वेरिएंट |
एसएक्स+7-स्पीड डीसीटी |
एसएक्स (ओ) 6-स्पीड आईएमटी (संभावित) |
अंतर |
|
11.36 लाख रुपये |
11.05 लाख रुपये |
31,000 रुपये |
वेन्यू के एसएक्स (ओ) वेरिएंट में एसएक्स प्लस से कुछ ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं हालांकि इन दोनों के बीच प्राइस में अंतर अपने आप को वाजिब साबित नहीं करता है। एसएक्स (ओ) वेरिएंट में 60:40 के अनुपात में बंटी फोल्डेबल रियर सीट,रियर वायपर और वॉशर,साइड एवं कर्टेन एयरबैग कुल 6, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट और कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हुंडई वेन्यू आईएमटी गियरबॉक्स से लैस होने वाली पहली कार होगी। वहीं इसके बाद ये सिस्टम अपकमिंग किया सॉनेट में देखने को मिल सकता है जिसमें वेन्यू वाले ही इंजन गियरबॉक्स दिए जाएंगे। कुछ दूसरे कारमेकर्स भी जल्द ही अपनी मास मार्केट कारों में आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन देंगे।