Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई वेन्यू का नया एग्जीक्यूटिव वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: मार्च 05, 2024 07:08 pm । स्तुतिहुंडई वेन्यू

  • वेन्यू एसयूवी के नए एग्जीक्यूटिव वेरिएंट को मिड-वेरिएंट एस और एस (ओ) के बीच में पोज़िशन किया गया है।

  • यह लुक्स में एस (ओ) वेरिएंट से काफी मिलता जुलता है, लेकिन इसमें एलईडी हेडलाइट्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स जैसे फीचर्स का अभाव है।

  • इसमें रियर सीटों पर 2-स्टेप रेक्लाइनिंग फंक्शन और एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है।

  • नए एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में 8-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट के साथ मैनुअल एसी, छह एयरबैग और टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • वेन्यू एस (ओ) वेरिएंट में सनरूफ और फ्रंट पैसेंजर के लिए केबिन लैंप जैसे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।

  • वेन्यू एस(ओ) एमटी वेरिएंट की कीमत अब 10.75 लाख रुपये हो गई है, जबकि एस (ओ) डीसीटी वेरिएंट की प्राइस 11.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) पहुंच गई है।


हुंडई ने वेन्यू का नया एग्जीक्यूटिव वेरिएंट लॉन्च किया है जिसके बाद इसके टर्बो पेट्रोल मॉडल को खरीदना थोड़ा सस्ता हो गया है। इसके नए टर्बो एग्जीक्यूटिव वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये रखी गई है। इस नए वेरिएंट की लॉन्चिंग से पहले वेन्यू के मिड वेरिएंट एस(ओ) (टर्बो पेट्रोल के साथ) की कीमत 10.40 लाख रुपये से शुरू होती थी।

वेन्यू एग्जीक्यूटिव वेरिएंट से जुड़ी डिटेल्स

वेन्यू टर्बो एग्जीक्यूटिव वेरिएंट लुक्स के मामले में एस (ओ) वेरिएंट से काफी हद तक मिलता जुलता है। इसमें 16-इंच व्हील्स के साथ स्टाइलिश व्हील कवर, रूफ रेल्स और टेलगेट पर नई 'एग्जीक्यूटिव' बैजिंग दी गई है। हालांकि, इसमें एस (ओ) वेरिएंट की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें नहीं दी गई हैं। वेन्यू एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में ऑटो-हैलोजन हेडलाइट दी गई हैं, जबकि एस (ओ) वेरिएंट में एलईडी डीआरएल्स और कॉर्नरिंग लैंप्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर लाइट मिलती है।

वेन्यू एग्जीक्यूटिव वेरिएंट के इंटीरियर हाइलाइट्स में सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीटें, स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और रियर सीटों के लिए 2-स्टेप रिक्लाइनिंग फ़ंक्शन शामिल हैं। हालांकि, इसमें एस (ओ) वेरिएंट की तरह हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट नहीं दी गई है। इसमें रियर पार्किंग कैमरा का भी अभाव है।

फीचर्स

हुंडई वेन्यू एसयूवी के नए एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, रियर वेंट के साथ मैनुअल एसी और वॉशर के साथ रियर वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एस (ओ) वेरिएंट में शामिल हुए नए फीचर्स

हुंडई वेन्यू के एस (ओ) टर्बो वेरिएंट में दो नए फीचर्स : सनरूफ और फ्रंट पैसेंजर के लिए केबिन लैंप शामिल किए गए हैं। नए फीचर्स जुड़ने से अब वेन्यू एस (ओ) एमटी वेरिएंट की कीमत 10.75 लाख रुपये हो गई है, जबकि एस (ओ) डीसीटी वेरिएंट की कीमत 11.86 लाख रुपये पहुंच गई है।

वेन्यू टर्बो पेट्रोल से जुड़ी डिटेल्स

वेन्यू के नए एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/172 एनएम) के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। जबकि, एस (ओ) वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन) का ऑप्शन भी मिलता है।

इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में दो इंजन ऑप्शंस और दिए गए हैं जिनमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) शामिल हैं। नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड एमटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी की चॉइस दी गई है।

कीमत व मुकाबला

भारत में हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किया सोनेट, मारुति ब्रेज़ा, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर से है।

यह भी देखेंः हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 366 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत