हुंडई एक्सेंट का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 6.22 लाख रूपए
प्रकाशित: मई 17, 2016 12:53 pm । sumit
- 17 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने भारत में अपने 20 साल के सफर को यादगार बनाने के लिए अपनी कॉम्पैक्ट सेडान एक्ससेंट का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.22 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। डीज़ल वर्जन के दाम 7.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होंगे। एक्सट्रा फीचर्स की वजह से स्पेशल एडिशन एक्सेंट, स्टैंडर्ड एक्सेंट से 20,000 रूपए महंगी है। इस एडिशन की केवल 2400 यूनिट ही बनाई जाएंगी।
स्पेशल एडिशन की बात करें तो यहां मुख्य बदलाव इसके डिजायन में हुआ है। कुछ नए फीचर्स भी इसमें जोड़े गए हैं। इनमें 6.2 इंच का टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, स्पेशल एडिशन का बैज़, कई जगहों पर क्रोम फिनिशिंग, साइड बॉडी डिकेल्स और बूट लिप स्पॉइलर जैसे फीचर शामिल हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें स्टैंडर्ड एक्सेंट वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन ही मिलेंगे। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 82 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.1लीटर इंजन लगा है, जो 71 बीएचपी की पावर और 180 एनएम का टॉर्क देता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें : ग्रैंड आई-10 और एक्सेंट में बेस वेरिएंट से मिलेगा ड्राइवर एयरबैग