हुंडई कोना आयरन मैन इलेक्ट्रिक से उठा पर्दा
प्रकाशित: फरवरी 07, 2018 02:49 pm । dhruv attri । हुंडई कोना
- 21 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने ऑटो एक्सपो-2018 में कोना आयरन मैन इलेक्ट्रिक से पर्दा उठाया है। भारत में यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, इसे 2019 में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
हुंडई कोना आयरन मैन इलेक्ट्रिक में ट्रेपजोडल ग्रिल दी गई है, इसके बीच में कंपनी का लोगो लगा है। ग्रिल के दोनों ओर पतली एलईडी हैडलाइटें दी गई हैं। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां कर्व लाइनें, ब्लैक रूफ रेल्स और मल्टी-स्पॉक अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ रैपराउंड टेललैंप्स और फॉग लैंप्स दिए गए हैं।
कोना आयरन मैन इलेक्ट्रिक, मार्वेल यूनिवर्स के सुपरहीरो आयरन मैन से प्रेरित है। कोना आयरन मैन को मैट ब्लैक कलर में पेश किया गया है, इसके बंपर, साइड स्कर्ट और रूफ पर मैरून फिनिशिंग दी गई है। राइडिंग के लिए इस में 19 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं।
कुछ समय पहले होंडा ने जानकारी दी थी कि वह कोना एसयूवी को रेग्यूलर इंजन में उतारेगी। कंपनी की योजना इसे क्रेटा और ट्यूसॉन बीच पोजिशन करने की थी। लेकिन अब कंपनी ने प्योर इलेक्ट्रिक कारों की मांग को देखते हुए रेग्यूलर वर्जन को भारत में लाने की योजना पर विराम लगा दिया है।
यह भी पढें :