हुंडई एलीट आई20 फेसलिफ ्ट लॉन्च, कीमत 5.35 लाख रूपए
प्रकाशित: फरवरी 07, 2018 11:33 am । raunak । हुंडई एलीट आई20 2017-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने ऑटो एक्सपो-2018 में एलीट आई20 के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.35 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 9.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला मारूति बलेनो, फॉक्सवेगन पोलो और होंडा जैज़ से होगा।
कीमत
- पेट्रोल: 5.35 लाख रूपए से 7.90 लाख रूपए
- डीज़ल: 6.73 लाख रूपए से 9.15 लाख रूपए
हाइलाइट
- अपडेट एलीट आई20 पांच वेरिएंट इरा, मैगना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) में उपलब्ध है।
- फाइअरी रेड और पेशन ऑरेंज कलर में उपलब्ध, दोनों में ब्लैक कॉन्ट्रास्टिंग रूफ दी गई है।
- कद-काठी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- कुछ फीचर नई वरना से लिए गए हैं।
- मौजूदा मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीज़ल इंजन दिए गए हैं। दोनों इंजनों के साथ क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। मई 2018 से पेट्रोल वेरिएंट में सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
दूसरी जनरेशन की एलीट आई20 को हुंडई की फ्लुडिक स्कल्प्चर 2.0 डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। आगे की तरफ नई कास्केडिंग ग्रिल दी गई है, यही ग्रिल नई वरना, ग्रैंड आई10 और फेसलिफ्ट एक्सेंट में भी देखी जा सकती है।
ग्रिल के दोनों ओर हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं। नीचे की तरफ मल्टी-रिफ्लेक्टर हैलाजन फॉग लैंप्स लगे हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां एलईडी ग्राफिक्स वाले टेललैंप्स दिए गए हैं। बूट लिड और रियर बंपर को नए सिरे से डिजायन किया गया है। पीछे वाली नंबर प्लेट को नीचे की तरफ रखा गया है।
अपडेट एलीट आई20 में मौजूदा मॉडल वाले फीचर के अलावा कुछ फीचर नई वरना से लिए गए हैं। इस लिस्ट में हुंडई ऑटो लिंक सपोर्ट करने वाला अपडेट 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, हुंडई आईब्लू एंड्रॉयड बेस रिमोट और आर्कमी साउंड सिस्टम शामिल है।