जल्द हुंडई लाएगी क्रेटा का नया एसएक्स एग्जीक्यूटिव वेरिएंट, डॉक्यूमेंट हुए लीक
प्रकाशित: जून 11, 2021 06:05 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 4K Views
- Write a कमेंट
- हुंडई जल्द ही क्रेटा का नया मिड वेरिएंट एसएक्स एग्जीक्यूटिव लाएगी जो एसएक्स से 78,000 रुपये तक सस्ता होगा।
- यह एसएक्स वेरिएंट पर बेस्ड होगा लेकिन इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलेगा।
- इसमें क्रोम डोर हैंडल, बर्गलर अलार्म और वॉइस रिकोग्निशन बटन भी नहीं मिलेगे।
- एसएक्स एग्जीक्यूटिव में रियर पार्किंग कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और ब्लूटूथ माइक जैसे फीचर आएंगे।
- यह 115पीएस 1.5 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिल सकता है जिसके साथ 6-मैनुअल गियरबॉक्स आएगा।
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की वेरिएंट्स लिस्ट में जल्द ही नया मिड वेरिएंट एसएक्स एग्जीक्यूटिव शामिल किया जाएगा। हाल ही में इससे जुड़े दस्तावेज लीक हुए हैं। इसे एस और एसएक्स वेरिएंट के बीच में पोजिशन किया जाएगा। यह क्रेटा एसएक्स से 78,000 रुपये तक सस्ता होगा। एसएक्स एग्जीक्यूटिव पेट्रोल की प्राइस 13.14 लाख और डीजल की कीमत 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
वेरिएंट |
पेट्रोल |
डीजल |
ई |
9.99 लाख रुपये |
10.51 लाख रुपये |
ईएक्स |
10.96 लाख रुपये |
11.91 लाख रुपये |
एस |
12.19 लाख रुपये |
13.19 लाख रुपये |
एसएक्स एग्जीक्यूटिव |
13.14 लाख रुपये |
14.14 लाख रुपये |
एसएक्स |
13.93 लाख रुपये |
14.93 लाख रुपये |
एसएक्स आईवीटी / एटी |
15.41 लाख रुपये |
16.21 लाख रुपये |
एसएक्स (ओ) |
- |
16.41 लाख रुपये |
एसएक्स (ओ) सीवीटी / एटी |
16.62 लाख रुपये |
17.62 लाख रुपये |
एसएक्स टर्बो डीसीटी |
16.63 लाख रुपये |
- |
एसएक्स (ओ) टर्बो डीसीटी |
17.67 लाख रुपये |
- |
लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार यह एसएक्स वेरिएंट पर बेस्ड होगा लेकिन इसमें कुछ फीचर्स का अभाव रहेगा। इसमें टेलिमेटिक्स और ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया जाएगा। इसमें कोई भी इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलेगा, हालांकि ग्राहक डीलरशिप से ऑफिशियल एसेसरीज का ऑप्शन चुन सकेंगे।
इसमें क्रोम डोर हैंडल, बर्गलर अलार्म, आर्कमी साउंड ट्यूनिंग और वॉइस रिकग्निशन बटन का भी अभाव रहेगा। एसएक्स एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में ब्लूटूथ माइक, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, शार्क फिन एंटीना और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर मिल सकते हैं।
कुछ फीचर इसमें एसएक्स वेरिएंट वाले मिल सकते हैं जिनमें 17 इंच अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप, पेनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें रियर डिस्क ब्रेक, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
लीक हुए दस्तावेजों के अनुसार यह वेरिएंट केवल 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आ सकता है। दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं रेगुलर क्रेटा की बात करें तो इसमें तीन इंजनः 115पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल/डीजल और 140पीएस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल का ऑप्शन रखा गया है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं इनके साथ क्रमशः सीवीटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी रखी गई है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
वर्तमान में हुंडई क्रेटा की प्राइस 9.99 लाख से 17.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, किया सेल्टोस, रेनो डस्टर, निसान किक्स, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से है।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस