हुंडई क्रेटा की 10,000 किलोमीटर की सर्विस पर आया कितना खर्चा, जानिए यहां
प्रकाशित: फरवरी 09, 2025 02:03 pm । स्तुति । हुंडई क्रेटा
- 441 Views
- Write a कमेंट
यदि आपके पास हुंडई क्रेटा कार का 1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट है तो आपकी 10,000 किलोमीटर की सर्विस में प्रमुख खर्चा ऑयल और फिल्टर चेंज, व्हील बैलेंसिंग और अलाइनमेंट का आएगा
हुंडई क्रेटा एक पॉपुलर एसयूवी कार है। क्रेटा को अपनी आकर्षक डिजाइन, स्पेस, प्रेक्टिकेलिटी और पावरफुल इंजन ऑप्शन के लिए जाना जाता है। यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार में से एक है। हाल ही में हमें हुंडई क्रेटा की पहली 10,000 किलोमीटर सर्विस को एक्सपीरिएंस करने का मौका मिला। इसके लिए आपको कितना भुगतान करना होगा, जानिए यहां:
हुंडई की सर्विस को एक्सपीरिएंस करने के लिए हमने जो क्रेटा ली थी वह इसका 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड वर्जन था जो सीवीटी गियरबॉक्स से लैस था।
सर्विस कॉस्ट एनालिसिस - 10,000 किलोमीटर
सर्विस |
राशि |
इंजन ऑयल |
1266.12 रुपये |
ऑइल फिल्टर |
503.38 रुपये |
वेट व्हील बैलेंसिंग |
235.93 रुपये |
व्हील अलाइनमेंट |
815 रुपये |
व्हील बैलेंसिंग - हर व्हील |
708 रुपये |
पार्ट जीएसटी |
384.56 रुपये |
लेबर जीएसटी |
274.14 रुपये |
कुल राशि |
4187 |
जैसा कि आप टेबल में देख सकते हैं हुंडई क्रेटा की 10,000 किलोमीटर की पहली सर्विस में इंजन ऑइल और फिलटर चेंज शामिल था। इसके अलावा इसमें व्हील बैलेंसिंग और व्हील अलाइनमेंट की भी जरूरत होती है। कुल सर्विस कॉस्ट 4,187 रुपये लगी जो कि एसयूवी की कीमत और साइज को देखते हुए काफी उचित है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की देशभर में टेस्ट ड्राइव हुई शुरू
इंजन व ट्रांसमिशन ऑप्शन
हुंडई क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:
इंजन |
1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, सीवीटी |
6-स्पीड एमटी (केवल एन लाइन के साथ), 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
फीचर व सेफ्टी
हुंडई क्रेटा कार में 10.25 इंच ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ड्यूल-जोन एसी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में वायरलेस फोन चार्जर, ड्राइवर सीट के लिए पावर एडजस्टमेंट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन आदि फीचर शामिल है।
प्राइस व कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा की कीमत 11.11 लाख रुपये से 20.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट से है।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस