• English
    • Login / Register

    हुंडई क्रेटा की 10,000 किलोमीटर की सर्विस पर आया कितना खर्चा, जानिए यहां

    प्रकाशित: फरवरी 09, 2025 02:03 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा

    • 501 Views
    • Write a कमेंट

    यदि आपके पास हुंडई क्रेटा कार का 1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट है तो आपकी 10,000 किलोमीटर की सर्विस में प्रमुख खर्चा ऑयल और फिल्टर चेंज, व्हील बैलेंसिंग और अलाइनमेंट का आएगा

    Hyundai Creta

    हुंडई क्रेटा एक पॉपुलर एसयूवी कार है। क्रेटा को अपनी आकर्षक डिजाइन, स्पेस, प्रेक्टिकेलिटी और पावरफुल इंजन ऑप्शन के लिए जाना जाता है। यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार में से एक है। हाल ही में हमें हुंडई क्रेटा की पहली 10,000 किलोमीटर सर्विस को एक्सपीरिएंस करने का मौका मिला। इसके लिए आपको कितना भुगतान करना होगा, जानिए यहां:

    हुंडई की सर्विस को एक्सपीरिएंस करने के लिए हमने जो क्रेटा ली थी वह इसका 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड वर्जन था जो सीवीटी गियरबॉक्स से लैस था।

    सर्विस कॉस्ट एनालिसिस - 10,000 किलोमीटर 

    सर्विस 

    राशि 

    इंजन ऑयल

    1266.12 रुपये 

    ऑइल फिल्टर

    503.38 रुपये 

    वेट व्हील बैलेंसिंग

    235.93 रुपये 

    व्हील अलाइनमेंट

    815 रुपये 

    व्हील बैलेंसिंग - हर व्हील 

    708 रुपये 

    पार्ट जीएसटी 

    384.56 रुपये 

    लेबर जीएसटी 

    274.14 रुपये 

    कुल राशि 

    4187

    जैसा कि आप टेबल में देख सकते हैं हुंडई क्रेटा की 10,000 किलोमीटर की पहली सर्विस में इंजन ऑइल और फिलटर चेंज शामिल था। इसके अलावा इसमें व्हील बैलेंसिंग और व्हील अलाइनमेंट की भी जरूरत होती है। कुल सर्विस कॉस्ट 4,187 रुपये लगी जो कि एसयूवी की कीमत और साइज को देखते हुए काफी उचित है।

    यह भी पढ़ें : महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की देशभर में टेस्ट ड्राइव हुई शुरू

    इंजन व ट्रांसमिशन ऑप्शन

    Hyundai Creta engine

    हुंडई क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

    इंजन 

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर 

    115 पीएस

    160 पीएस 

    116 पीएस 

    टॉर्क 

    144 एनएम 

    253 एनएम 

    250 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी, सीवीटी 

    6-स्पीड एमटी (केवल एन लाइन के साथ), 7-स्पीड डीसीटी 

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी 

    फीचर व सेफ्टी

    Hyundai Creta dashboard

    हुंडई क्रेटा कार में 10.25 इंच ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ड्यूल-जोन एसी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में वायरलेस फोन चार्जर, ड्राइवर सीट के लिए पावर एडजस्टमेंट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

    Hyundai Creta gets level-2 ADAS

    सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन आदि फीचर शामिल है।

    प्राइस व कंपेरिजन

    Hyundai Creta

    हुंडई क्रेटा की कीमत 11.11 लाख रुपये से 20.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट से है। 

    यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    S
    sumit
    Feb 7, 2025, 9:31:05 PM

    My service cost at 9800kms at hyundai service centre cost at Rs.10506

    और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    2
    S
    sumit
    Feb 7, 2025, 9:31:40 PM

    My creta is 1.5 L petrol manual sx tech

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience