Login or Register for best CarDekho experience
Login

लॉकडाउन के बीच हुंडई मोटर्स ने क्रेटा समेत अपने दूसरे मॉडल्स का प्रोडक्शन किया शुरू

प्रकाशित: मई 11, 2020 07:36 pm । भानुहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • हुंडई ने क्रेटा समेत अपने सभी मॉडल्स का प्रोडक्शन भी किया शुरू
  • कंपनी ग्राहकों के लिए कर रही ऑनलाइन बुकिंग और डोरस्टेप डिलीवरी की पेशकश
  • अपने ग्राहकों को ईएमआई एश्योरेंस का फायदा भी दे रही है हुंडई
  • देशभर में मौजूद हुंडई के 255 डीलरशिप और सर्विस सेंटर को खोला गया

लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने चेन्नई स्थित श्रीपेरंबदूर प्लांट में कामकाज शुरू कर दिया है। कंपनी ने 8 मई को सिंगल शिफ्ट में काम शुरू करते हुए एक दिन में 200 कारों की मैन्यूफैक्चरिंग की थी। यदि आप नई क्रेटा (New Creta) या हुंडई की दूसरी कोई कार खरीदने की योजना बना रहें है तो उनकी डिलीवरी मिलने में आपको किसी प्रकार की देरी नहीं होगी। इसी के साथ कंपनी ने भारत में मौजूद अपने 255 शोरूम और वर्कशॉप को भी खोल दिया है।

कंपनी ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा है कि वो सरकार द्वारा मानदंडो का पालन करते हुए अपने स्टाफ की सुरक्षा को नजर मेंं रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कटिबद्ध हैं। हुंडई मोटर्स ने मार्च में लॉकडाउन लगने से पहले कुछ कारों को लॉन्च किया था। इनमें हुंडई क्रेटा 2020 (Hyundai Creta 2020) और वरना फेसलिफ्ट (Verna Facelift) शामिल है। सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाए जाने के बाद अस्थाई तौर पर डीलरशिप्स बंद हो गई थी जिसके बाद हुंडई ने अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू किया और डोरस्टेप डिलीवरी की भी पेशकश की है।

यह भी पढ़ें: अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे नई हुंडई क्रेटा और वरना, घर पर मिलेगी कार की डिलीवरी

इसके अलावा हुंडई ने संकट की इस घड़ी में अपनी नौकरियां गवाते हुए ईएमआर्ई चुकाने में असमर्थ ग्राहकों के लिए 'ईएमआई एश्योरेंस' नाम की स्कीम शुरू की है। ऐसे में कंपनी अपने ऐसे ग्राहकों की पहली तीन किश्तों का भुगतान करेगी।

बता दें कि मारुति (Maruti) और मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने भी अपनी अपनी फैक्ट्रियों में कामकाज शुरू कर दिया है।


यह भी पढ़ें: मारुति के मानेसर प्लांट में 12 मई से फिर शुरू होगा प्रोडक्शन

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1661 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई क्रेटा 2020-2024

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत