हुंडई क्रेटा एन लाइन 11 मार्च को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
- नई हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड होगी ये
- रेड स्कर्टिंग, स्पोर्टियर एग्जॉस्ट, एन लाइन बैजिंग और 18 इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलेंगे इसमें
- रेड इंसर्ट्स और कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम मिलेगी इसमें
- स्टैंडर्ड क्रेटा की तरह ड्युअल 10.25 इंच डिस्प्ले और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं इसमें
- 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है इसमें
जनवरी 2024 के आखिर में टेस्टिंग के दौरान नजर आई हुंडई क्रेटा एन लाइन की आखिरकार लॉन्च डेट सामने आ गई है। भारत में इसे 11 मार्च के दिन लॉन्च किया जाएगा जो कि क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर लोडेड वेरिएंट्स पर बेस्ड होगी। हुंडई क्रेटा एसयूवी के इस स्पोर्टी वर्जन में क्या कुछ मिलेगा खास? इसपर डालिए एक नजर:
आगे का डिजाइन होगा अलग
पिछली बार जब क्रेटा एन लाइन नजर आई थी तो वो क्रेटा के रेगुलर वर्जन से अलग लग रही थी। इसमें स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स दी गई थी जिसके ऊपर एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स लगे थे और साथ ही इसमें छोटी ग्रिल और बड़ा सा बंपर भी दिया गया था।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो नई क्रेटा एन लाइन में रेड स्कर्टिंग और 18 इंच बड़े एन लाइन स्पेसिफिक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनमें रेड ब्रेक कैलिपर्स लगे हैं। रियर पोर्शन की बात करें तो यहां काफी कम बदलाव नजर आएंगे। पीछे की तरफ इसमें स्पोर्टी लुक वाली ड्युअल टिप एग्जॉस्ट के साथ नए डिजाइन का बंपर दिया गया है। हमारा मानना है कि इसके एक्सटीरियर में कई जगहों पर 'एन लाइन' की बैजिंग भी नजर आएगी।
यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी बनी महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 की ऑफिशियल कार
क्या इंटीरियर में कुछ होगा अलग?
फीचर लिस्ट
हुंडई क्रेटा एन लाइन रेगुलर एसयूवी के टॉप वेरिएंट्स पर बेस्ड होगी। ऐसे में इसमें रेगुलर क्रेटा की तरह इंस्ट्रूमेंटेशन और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए 10.25 इंच की ड्युअल डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन एसी, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
क्रेटा एन लाइन परफॉर्मेंस
2024 हुंडई क्रेटा एन लाइन में स्टैंडर्ड मॉडल वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) दिया जाएगा। इस इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स के अलावा 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। रेगुलर क्रेटा के मुकाबले एन लाइन वर्जन में ज्यादा शार्प हैंडलिंग के लिए नए सस्पेंशन सेटअप और रेस्पॉन्सिव स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है, जिससे ये ड्राइव करने में रेगुलर क्रेटा से अलग एक्सपीरियंस देगी। इसके अलावा इसमें एक अलग एग्ज़हॉस्ट सेटअप भी दिया जा सकता है।
संभावित कीमत और कंपेरिजन
नई हुंडई क्रेटा एन लाइन 2024 की कीमत 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगंनेट में इसका सीधा मुकाबला किया सेल्टोस जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन से रहेगा। यह गाड़ी स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन और एमजी एस्टर के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी ऑप्शन साबित होगी।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस