हुंडई क्रेटा एन लाइन एबिस ब्लैक कलर में कैसी आती है नजर, तस्वीरों में देखिए इसकी झलक
हुंडई क्रेटा एन लाइन एसयूवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह आई20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन के बाद हुंडई का भारत में तीसरा एन लाइन मॉडल है। दूसरी एन लाइन कारों की तरह ही इसे भी हुंडई के सिग्नेचर डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। हुंडई क्रेटा के इस स्पोर्टी वर्जन में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। हुंडई क्रेटा एन लाइन डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो गई है। हाल ही में यह गाड़ी एबिस ब्लैक शेड में नज़र आई है जिसकी तस्वीरों आप यहां देख सकते हैं:
आगे का डिजाइन
आगे की तरफ इसमें चौड़ी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल) दी गई है। ब्लैक पेंट ऑप्शन के अलावा इसमें फ्रंट पर ब्लैक ग्रिल दी गई है जिस पर 'एन लाइन' बैजिंग मिलती है, साथ ही इसमें ब्लैक और क्रोम कलर का बंपर भी दिया गया है। रेगुलर क्रेटा के मुकाबले क्रेटा एन लाइन वर्जन में हुंडई लोगो को बंपर की बजाए ग्रिल पर पोज़िशन किया गया है।
साइड
इसकी साइड प्रोफाइल काफी हद तक रेगुलर क्रेटा जैसी है, लेकिन इसमें दो नए बदलाव किए गए हैं। हुंडई के दूसरे एन लाइन मॉडल्स की तरह इसमें दरवाजों के नीचे की तरफ रेड स्ट्रिप दी गई है।
इसके अलावा इसमें नए डिज़ाइन के 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिस पर रेड ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं। मेटेलिक ब्लैक पेंट पर दिए गए रेड एक्सेंट्स इसे काफी स्पोर्टी लुक देते नज़र आ रहे हैं।
पीछे का डिजाइन
पीछे की तरफ इसमें कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं। साइड प्रोफाइल पर दरवाजों के नीचे की तरफ दी गई रेड स्ट्रिप पीछे तक जाती दिखाई पड़ रही है और इसे रियर बंपर के आसपास भी दिया गया है। पीछे की तरफ इसमें नए डिज़ाइन का बंपर दिया गया है और यह रेगुलर वर्जन से ज्यादा स्पोर्टी नज़र आता है। इसके अलावा इसमें ड्यूल-टिप एग्ज़हॉस्ट भी दिया गया है। फ्रंट की तरह ही इसमें रियर साइड पर भी 'एन लाइन बैजिंग' दी गई है। पीछे की तरफ इसमें रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी दिया गया है।
फीचर व सेफ्टी
क्रेटा एन लाइन में रेगुलर क्रेटा एसयूवी वाले कई फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ शामिल है।
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा समेत कई एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स दिए गए हैं जिनमें लेन कीप असिस्ट, अनुकूली क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है।
कीमत व मुकाबला
भारत में क्रेटा एन लाइन की कीमत 16.82 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सेल्टोस जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन, फोक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर के टॉप वेरिएंट्स से है।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा एन लाइन ऑन रोड प्राइस