हुंडई क्रेटा आईएमटी ट्रांसमिशन से हुई लैस, नया वेरिएंट और नाइट एडिशन भी हुआ लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 06, 2022 07:20 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
हुंडई क्रेटा का नया ब्लैक नाइट एडिशन भी पेश किया गया है।
- क्रेटा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आईएमटी गियरबॉक्स दिया गया है जो इसके केवल मिड एस वेरिएंट में मिलेगा।
- इसका नया एंट्री-लेवल डीसीटी एस प्लस वेरिएंट भी पेश किया गया है।
- एसएक्स डीसीटी और एसएक्स डीजल-एटी वेरिएंट को बंद कर दिया गया है।
- नाइट एडिशन इसके नए एस प्लस और टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) वेरिएंट पर बेस्ड है।
हुंडई ने क्रेटा एसयूवी को किया सेल्टोस वाले आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) गियरबॉक्स से लैस कर दिया है। आईएमटी गियरबॉक्स इसके केवल मिड वेरिएंट एस में दिया गया है जिसकी प्राइस 12.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
आईएमटी गियरबॉक्स इसके 115पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस पहले से ही मिलती है। आईएमटी गियरबॉक्स वाला मॉडल मैनुअल वेरिएंट से करीब 23,000 रुपये महंगा है। कंपनी ने इसका नया वेरिएंट भी पेश किया है।
नया वेरिएंट और उसकी प्राइसः
वेरिएंट |
प्राइस |
एस+ डीसीटी |
15.42 लाख रुपये |
हुंडई ने इसका नया एस प्लस वेरिएंट लॉन्च किया है जिसे मिड वेरिएंट एस और एसएक्स के बीच पोजिशन किया गया है। यह नया वेरिएंट तीनों इंजन ऑप्शन (पेट्रोल, डीजल और टर्बो-पेट्रोल) में उपलब्ध है।
हुंडई क्रेटा के नए एस प्लस वेरिएंट में 140पीएस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो पहले एसएक्स और टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) में ही मिलता था। नए वेरिएंट के आने के बाद क्रेटा में टर्बो इंजन के साथ डीसीटी ट्रांसमिशन चाहने वालों को 1.5 लाख रुपये कम देने होंगे।
नए एस प्लस डीसीटी वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी हडलैंप्स, रियर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, अलॉय व्हील, वायरलेस चार्जर, पडल शिफ्टर्स और ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं।
ये दो वेरिएंट हुए हैं बंद
हुंडई ने क्रेटा के एसएक्स डीसीटी और एसएक्स डीजल-एटी वेरिएंट को बंद कर दिया है। डीसीटी ट्रांसमिशन की चाहत रखने वालों को अब एस प्लस डीसीटी के रूप में ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन मिल गया है।
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन
हुंडई ने क्रेटा का नाइट एडिशन भी पेश किया है जिसकी प्राइस लिस्ट कुछ इस प्रकार हैः
वेरिएंट |
प्राइस |
रेगुलर वेरिएंट से महंगे |
1.5 पेट्रोल एस+ नाइट |
13.35 लाख रुपये |
- |
1.5 डीजल एस+ नाइट |
14.31 लाख रुपये |
- |
1.5 पेट्रोल एसएक्स (ओ) आईवीटी नाइट |
17.06 लाख रुपये |
15,000 |
1.5 डीजल एसएक्स (ओ) एटी नाइट |
18.02 लाख रुपये |
15,000 |
इस अपडेट के साथ हुंडई ने क्रेटा का नाइट एडिशन भी पेश किया है। इसमें ग्रिल पर रेड इनसर्ट के साथ ब्लैक फिनिश, डार्क क्रोम हुंडई लोगो, ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, रेड क्लिपर के साथ डार्क मेटल अलॉय व्हील, ब्लैक ग्लोस फिनिश ओआरवीएम, ब्लैक साइड सिल, ब्लैक रूफ रेल्स और नाइट एडिशन बैजिंग जैसे फीचर अपडेट दिए गए हैं। इसके केबिन को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जहां प्रीमियम टच देने के लिए एयर वेंट्स और सीट अपहोल्स्ट्री पर रेड इनसर्ट दिए गए हैं।
नाइट एडिशन इसके एस प्लस और एसएक्स (ओ) वेरिएंट पर बेस्ड है जिसके साथ 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस मिलती है। एस प्लस नाइट एडिशन में पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल और 16 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर भी मिलते हैं।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस