ये पांच बातें, जो हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को बना देती हैं कुछ खास
प्रकाशित: जून 06, 2018 02:21 pm । raunak
- 24 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने हाल ही में क्रेटा के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9.43 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। फेसलिफ्ट क्रेटा में कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर जोड़े गए हैं। यहां हम जानेंगे फेसलिफ्ट क्रेटा से जुड़ी उन पांच बातों के बारे में, जो इसे बनाती है पहले से भी ज्यादा खास...
आकर्षक डिजायन
फेसलिफ्ट क्रेटा पहले से भी ज्यादा आकर्षक है। इस में कंपनी की नई कास्केडिंग ग्रिल दी गई है, जो इसे पहले से ज्यादा दमदार बनाती है। इसके बंपर में भी बदलाव हुआ है। इस में नई डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और बड़ी स्किड प्लेट दी गई है। फेसलिफ्ट क्रेटा पहले से ज्यादा चौड़ी और दमदार है।
फेसलिफ्ट क्रेटा के आगे वाले हिस्से में ज्यादा बदलाव हुए हैं, साइड और पीछे वाले वाले हिस्से में मामूली बदलाव देखे जा सकते हैं।
पहले से ज्यादा प्रीमियम
पुरानी हुंडई क्रेटा में दूसरी एसयूवी के मुकाबले ज्यादा फीचर दिए गए थे, लेकिन फेसलिफ्ट क्रेटा इस मामले में और भी आगे निकल गई है। फेसलिफ्ट क्रेटा में पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग और स्मार्ट एक्सेस बैंड जैसे फीचर दिए गए हैं।
इनके अलावा बाकी सभी फीचर पुराने मॉडल से लिए गए हैं। इस लिस्ट में छह एयरबैग, 17 इंच मशीन अलॉय व्हील, ट्रेक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।
कीमत में कटौती
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में कई नए फीचर जोड़े गए हैं, इस वजह से टॉप वेरिएंट की कीमत 50 हजार रूपए तक बढ़ी है। बेस और मिड वेरिएंट की कीमत में कटौती हुई है। हुंडई ने फेसलिफ्ट क्रेटा की वेरिएंट लिस्ट को भी छोटा किया है, इस के ऑप्शनल वेरिएंट को अब कंपनी ने बंद कर दिया है।
फुली लोडेड पेट्रोल वेरिएंट
पुरानी हुंडई क्रेटा के टॉप डीज़ल वेरिएंट में सबसे ज्यादा फीचर दिए गए थे, वहीं टॉप पेट्रोल वेरिएंट में कई फीचर का अभाव खलता था। लेकिन फेसलिफ्ट क्रेटा के साथ ऐसा नहीं है। फेसलिफ्ट क्रेटा के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) पेट्रोल में डीज़ल वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं। अब पेट्रोल कार की चाहत रखने वालों को फीचर से कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा।
नए कलर
फेसलिफ्ट क्रेटा में दो नए कलर मरीना ब्लू और पैशन ऑरेंज का विकल्प जोड़ा गया है। ये कलर सबसे पहले एलीट आई20 फेसलिफ्ट में आए थे। फेसलिफ्ट एलीट आई20 को 2018 की शुरूआत में लॉन्च किया गया था।
यह भी पढें : पुरानी हुंडई क्रेटा से कितनी अलग है फेसलिफ्ट क्रेटा, जानिये यहां