Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो 2025 : हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत में हुई लॉन्च, तस्वीरों के जरिए देखें इस एसयूवी का पूरा लुक

प्रकाशित: जनवरी 18, 2025 03:11 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसकी कीमत 17.99 लाख रुपए से शुरू होती है

हुंडई इंडिया ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की कीमत 17.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार चार वेरिएंट : एग्जिक्युटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में उपलब्ध है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक रेगुलर क्रेटा एसयूवी जैसा है, लेकिन स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें कई सारे नए डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं। यदि आप हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को करीब से देखना चाहते हैं तो इस फोटो गैलरी के जरिए इसका पूरा लुक देख सकते हैं :-

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक : एक्सटीरियर डिजाइन

फ्रंट

क्रेटा इलेक्ट्रिक का फ्रंट लुक रेगुलर मॉडल से थोड़ा अलग नजर आता है। इस गाड़ी में आगे की तरफ ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक और पिक्सलेटेड डिजाइन एलिमेंट के साथ पतली ब्लेंक-ऑफ ग्रिल दी गई है। इसमें नए डिजाइन का लोअर बंपर दिया गया है जिस पर एक्टिव एयर फ्लैप मिलते हैं जो इसके इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेंट को ठंडा करने की जरूरत पड़ने पर ऑटोमेटिक ओपन हो जाते हैं। इसमें स्टैंडर्ड क्रेटा जैसी कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स और स्क्वायर हेडलाइट दी गई हैं।

साइड

क्रेटा इलेक्ट्रिक की साइड प्रोफाइल स्टैंडर्ड मॉडल जैसी है। राइडिंग के लिए नए 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिसमें एरो एलिमेंट मिलते हैं। क्रेटा इलेक्ट्रिक कई सारे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। क्रेटा ईवी के साथ एटलस व्हाइट, ओशियन ब्लू मेटैलिक, स्टारी नाइट, एबिस ब्लैक पर्ल और फियरी रेड पर्ल मोनोटोन कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इस एसयूवी कार के साथ रोबस्ट एमराल्ड, टाइटन ग्रे और ओशियन ब्लू जैसे कलर ऑप्शन मैट फिनिश में भी मिलते हैं। वहीं, ड्यूल-टोन ऑप्शन में ब्लैक रूफ के साथ ओशियन ब्लू मेटेलिक और ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट कलर शामिल हैं।

पीछे की डिजाइन

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में पीछे की तरफ रेगुलर मॉडल जैसे कनेक्टेड एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। इसमें रियर बंपर को मॉडिफाई किया गया है और इस पर अब कई सारे पिक्सेलेटेड एलिमेंट मिलते हैं।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक : इंटीरियर डिजाइन

क्रेटा इलेक्ट्रिक का केबिन काफी हद तक रेगुलर क्रेटा जैसा है, हालांकि इसमें कई हल्के फुल्के बदलाव जरूर देखने को मिलते हैं। इसकी डैशबोर्ड डिजाइन मॉडर्न नजर आती है। केबिन के अंदर इसमें दो जाने पहचाने डिस्प्ले मिलते हैं जिसमें ईवी-स्पेसिफिक ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें एसी के लिए दिया गया कंट्रोल पैनल टच सेंसिटिव है।

क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में सबसे बड़ा बदलाव नए 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील का किया गया है। इसमें गियर सिलेक्टर को स्टीयरिंग कॉलम की तरफ शिफ्ट कर दिया गया है।

गियर सिलेक्टर के शिफ्ट होने से इसमें लोअर सेंटर कंसोल पर अब अच्छी-खासी स्पेस मिलने लगी है। इसमें ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइव मोड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फंक्शन के लिए बटन भी दिए गए हैं।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक : फीचर

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में वायरलेस फोन चार्जर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ड्यूल जोन एसी जैसे फीचर भी मिलते हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, 360-डिग्री कैमरा और कुछ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक : पावरट्रेन ऑप्शन

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं जिसके साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। यहां देखें इसकी पावरट्रेन डिटेल :-

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्ग रेंज

पावर

135 पीएस

171 पीएस

बैटरी पैक

42 केडब्ल्यूएच

51.4 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज

390 किलोमीटर

473 किलोमीटर

0 से 100 किमी/घंटे

7.9 सेकंड

हुंडई क्रेटा ईवी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है जिसके जरिए इसकी बैटरी 10 से 80 प्रतिशत 58 मिनट में चार्ज हो जाती है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक : कंपेरिजन

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का कंपेरिजन एमजी जेडएस ईवी, मारुति सुजुकी ई विटारा, टाटा कर्व ईवी और महिंद्रा बीई 6 से होगा।

Share via

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

K
kishor
Jan 19, 2025, 4:41:40 PM

Very nice Creta Ev model

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत