• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की बुकिंग हुई शुरू, वेरिएंट-वाइज पावरट्रेन और कलर ऑप्शन की जानकारी भी आई सामने

प्रकाशित: जनवरी 03, 2025 01:11 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को 25,000 रुपए देकर बुक करवाया जा सकता है और यह गाड़ी चार वेरिएंट में आएगी

Hyundai Creta EV Bookings Open

  • क्रेटा इलेक्ट्रिक हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी।  

  • यह गाड़ी चार वेरिएंट : एग्ज़िक्युटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में आएगी।  

  • हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच दिए जाएंगे जिसके जरिए यह गाड़ी 473 किलोमीटर तक की रेंज तय करेगी।   

  • इस एसयूवी कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

  • क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारत में 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।  

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कंपनी के लाइनअप की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। इस एसयूवी कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है, इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार के वेरिएंट-वाइज पावरट्रेन और कलर ऑप्शन की जानकारी भी सामने आ गई है जो इस प्रकार है :- 

इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन 

Hyundai Creta Electric

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच पैक दिए जाएंगे जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार होंगे:-  

वेरिएंट 

42 केडब्ल्यूएच 

51.4  केडब्ल्यूएच 

एग्ज़िक्युटिव 

स्मार्ट 

स्मार्ट (ओ) 

प्रीमियम 

एक्सीलेंस 

  • क्रेटा इलेक्ट्रिक के टॉप वेरिएंट एक्सीलेंस में स्मॉल 42 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक नहीं दिया गया है, जिसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 390 किलोमीटर है। 

  • इस गाड़ी में बड़ा 51.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक केवल मिड-वेरिएंट और टॉप वेरिएंट के साथ दिया गया है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 473 किलोमीटर है। 

नोट : हुंडई क्रेटा ईवी के इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आनी बाकी है।  

यह भी पढ़ें : नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 10 कलर ऑप्शन, 17 जनवरी को होगी लॉन्च  

वेरिएंट-वाइज कलर ऑप्शन  

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार 8 मोनोटोन और 2 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसमें 3 मैट शेड शामिल होंगे। इस गाड़ी के किस वेरिएंट के साथ मिलेंगे कौनसे कलर ऑप्शन जानिए यहां :-  

कलर ऑप्शन 

एग्ज़िक्युटिव 

स्मार्ट 

स्मार्ट (ओ) 

प्रीमियम 

एक्सीलेंस 

एटलस व्हाइट 

एबिस ब्लैक पर्ल 

✅ 

फियरी रेड पर्ल 

स्टेरी नाइट 

ओशियन ब्लू 

ओशियन ब्लू मैट 

टाइटन ग्रे मैट 

❌ 

✅ 

रोबस्ट एमरल्ड मैट 

ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट 

ब्लैक रूफ के साथ ओशियन ब्लू 

  • इस गाड़ी के केवल मिड-वेरिएंट स्मार्ट (ओ) और टॉप वेरिएंट प्रीमियम व एक्सीलेंस में यह सभी कलर ऑप्शन दिए गए हैं। 

  • क्रेटा ईवी के लोअर वेरिएंट एग्ज़िक्युटिव और स्मार्ट में केवल दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें ड्यूल-टोन रूफ की चॉइस नहीं दी गई है।  

लॉन्च डेट, प्राइस व कंपेरिजन  

Hyundai Creta Electric

 

हुंडई क्रेटा ईवी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में 17 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा बीई 6, एमजी जेडएस ईवी, टाटा कर्व ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।  

यह भी पढ़ेंहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से उठा पर्दा: ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी यह कार, डिजाइन, बैटरी पैक व रेंज की जानकारी आई सामने

was this article helpful ?

Hyundai Creta Electric पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
mohammed toufeeq ahmed
Jan 4, 2025, 1:02:00 PM

I am looking some accident like car burning, reason is battery failure

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

    space Image

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience