नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 10 कलर ऑप्शन, 17 जनवरी को होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 02, 2025 06:18 pm । स्तुति । हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
- 830 Views
- Write a कमेंट
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार चार वेरिएंट: एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में मिलेगी
- क्रेटा ईवी भारत में हुंडई के लाइनअप की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी।
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक आठ मोनोटोन और दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में मिलेगी।
- इस गाड़ी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा।
- इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन: 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच दिए जाएंगे।
- क्रेटा इलेक्ट्रिक की एआरएआई रेंज 473 किलोमीटर तक होगी।
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से भारत में पर्दा उठ गया है। यह हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (क्रेटा ईवी) कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी जिसे भारत में तैयार किया जाएगा। इस गाड़ी को 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा। नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार के साथ कौनसे कलर ऑप्शन मिलेंगे जानेंगे इसके बारे में आगे:
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक: कलर ऑप्शन
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार आठ मोनोटोन और दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जो इस प्रकार हैं:
एबिस ब्लैक पर्ल
एटलस व्हाइट
फियरी रेड पर्ल
स्टेरी नाइट
ओशियन ब्लू मेटेलिक
ओशियन ब्लू मैट
टाइटन ग्रे मैट
रोबस्ट एमरल्ड मैट
ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट
ब्लैक रूफ के साथ ओशियन ब्लू मेटेलिक
क्रेटा इलेक्ट्रिक में केवल दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन ही नहीं, बल्कि इसके साथ तीन मैट शेड की चॉइस भी मिलेगी।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक: बैटरी पैक व रेंज
हुंडई क्रेटा ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन: 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच दिए जाएंगे। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 42 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 390 किलोमीटर की रेंज तय करेगी, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ यह 473 किलोमीटर की रेंज देगी। क्रेटा ईवी के मोटर आउटपुट की जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को 7.9 सेकंड में पकड़ लेगी। क्रेटा ईवी को डीसी फास्ट चार्जर के जरिए 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 58 मिनट लगेंगे, जबकि 11 किलोवाट एसी चार्जर के जरिए इसकी बैटरी 10 से 100 प्रतिशत चार घंटे में चार्ज हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा ईवी: ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक: प्राइस व कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा ईवी की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई 6, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।
यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस