• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा का आॅटोमेटिक वेरिएंट चाहिए, करना होगा 6 महीने इंतजार

प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2015 01:59 pm । अभिजीतहुंडई क्रेटा 2015-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

हालही में प्रकाशित हुई खबर में हमने आपको बताया था कि हुंडई के आॅफिशियल फेसबुक पेज पर फोलोअर की संख्या 6 मिलियन तक पहुंच गई है जिससे इस ब्रांड की पोपुलर्टी का अंदाजा लगाना आसान हो जाता है। पोपुलर्टी से याद आया कि इसी साल लाॅन्च हुई हुंडई की काॅम्पेक्ट एसयूवी क्रेटा को तो नहीं भूले होंगे आप, जिसने हुंडई को एक नई सफलता से रूबरू कराया। लाॅन्चिंग से पहले ही इसकी करीब 10,000 से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी थी और बिक्री के मामले में इस ब्रांड ने अपने प्रतियोगी मारूति सुजु़की एस क्राॅस, रेनो डस्टर और ईकोस्पोर्ट को पीछे छोड़ा था। अब पता चला है कि क्रेटा की पोपुलर्टी इतनी बढ़ गई है कि अगर आपको इसका आॅटोमटिक वेरिएंट चाहिए तो 6 महीने का इंतजार करना होगा। जी हां, हम सच कह रहे हैं, क्रेटा के आॅटोमेटिक वर्जन पर 6 माह की वेटिंग लगी हुई है और बढ़ती प्रसिद्धि की वजह से ही क्रेटा की कीमतों में भी 25,000 रूपए तक की बढ़ोतरी की गई है। 

अधिक पढ़ें : हुण्डई ने बढ़ाई क्रेटा और आई-20 की कीमतें, फेसबुक पर जुड़े 6 मिलियन फाॅलोअर

रिपोर्ट के अनुसार पता चलता है कि जितना पोपुलर क्रेटा का पेट्रोल वेरिएंट है उतना ही इसका टाॅप एण्ड डीज़ल वेरिएंट है और करीब-करीब देश के हर कोने में इसकी एक समान बिक्री हो रही है। अब त्योहारी सीज़न को देखते हुए इन आंकड़ों में बढ़ोतरी होना निश्चित माना जा रहा है और इसे देखते हुए ही मारूति सुजु़की सहित अन्य प्रतियोगी अपने ब्रांड माॅडल्स पर बम्पर डिस्काउंट जैसी स्कीम दे रहे हैं। आपको बता दें कि हुंडई क्रेटा ने अपनी पोपुलर्टी और बिक्री से न केवल काॅम्पेक्ट सेग्मेंट अपितु एसयूवी सेग्मेंट में महिन्द्रा एक्सयूवी 500 और स्कोर्पियो जैसे मजबूत ब्रांड को भी परेशान कर रखा है।  

अधिक पढ़ें : हुंडई क्रेटा के रिव्यू

सोर्स : आॅटोकार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience