• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा और अल्कजार एडवेंचर एडिशन का टीज़र हुआ जारी

प्रकाशित: अगस्त 04, 2023 06:34 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

टीज़र से पता चला है कि हुंडई क्रेटा और अल्कजार एडवेंचर एडिशन में एक्सटर वाला नया रेंजर खाकी एक्सटीरियर कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ दिया जाएगा

 Hyundai Creta and Alcazar Adventure edition teased

  • हुंडई क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन जल्द लॉन्च किए जाने वाले हैं।
  • यह क्रेटा का दूसरा स्पेशल एडिशन होगा, जबकि अल्कजार का पहला स्पेशल एडिशन होगा।
  • एक्सटीरियर पर इनमें ब्लैक एलिमेंट्स और 'एडवेंचर एडिशन' बैजिंग मिलेगी।
  • इन दोनों कारों में 10.25-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और छह एयरबैग जैसे फीचर्स कॉमन मिलेंगे।
  • इनमें कोई मेकेनिकल बदलाव शायद ही किए जाएंगे। वर्तमान में इन दोनों कारों में पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल (केवल अल्कजार) और डीजल इंजन ऑप्शंस मिलते हैं।
  • भारत में क्रेटा और अल्कजार की कीमत 10.87 लाख रुपये से 21.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हुंडई क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन भारत में जल्द लॉन्च किए जाने वाले हैं। अब इन दोनों एसयूवी कारों के स्पेशल एडिशन मॉडल का टीज़र सामने आ गया है। यह भारत में क्रेटा का दूसरा स्पेशल एडिशन होगा, जबकि अल्कजार में ऐसा ट्रीटमेंट पहली बार मिलेगा।

टीज़र से क्या हुआ है खुलासा?

Hyundai Creta and Alcazar Adventure edition teased
Hyundai Creta and Alcazar Adventure edition teased

तस्वीरों और वीडियो में इन दोनों एसयूवी कार पर एक्सटर एसयूवी वाली ही 'रेंजर खाकी' कलर फिनिशिंग (ब्लैक रूफ के साथ) नज़र आई है। हुंडई ने इन दोनों एसयूवी कारों के एडवेंचर एडिशन में से क्रोम एलिमेंट हटा दिए हैं, जबकि एक्सटीरियर पर इसमें 'एडवेंचर एडिशन' बैजिंग दी गई है।

केबिन व फीचर अपडेट

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hyundai India (@hyundaiindia)

जारी हुए नए टीज़र में क्रेटा और अल्कजार स्पेशल एडिशन का केबिन नज़र नहीं आया है। उम्मीद है कि इन दोनों कारों के इंटीरियर में एक्सटर की तरह ही ग्रीन एक्सेंट्स के साथ ऑल-ब्लैक कलर थीम दी जा सकती है।

इन दोनों एसयूवी कारों में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स कॉमन मिलेंगे। सुरक्षा के लिए इनमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

इंजन अपडेट्स

क्रेटा और अल्कजार स्पेशल एडिशन के पावरट्रेन ऑप्शंस में बदलाव शायद ही किए जाएंगे। वर्तमान में क्रेटा कार में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (6-स्पीड एमटी और सीवीटी के साथ) और डीजल इंजन (6-स्पीड एमटी और एटी) ऑप्शंस मिलते हैं, जबकि थ्री-रो एसयूवी अल्कजार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी) के साथ क्रेटा वाला ही डीजल इंजन दिया गया है।

संभावित कीमत

Hyundai Creta and Alcazar

क्रेटा और अल्कजार स्पेशल एडिशन की कीमत मौजूदा पेट्रोल और डीजल मॉडल्स के मुकबले थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये के बीच है, जबकि 3-रो एसयूवी अल्कजार की प्राइस 16.77 लाख रुपये से शुरू होकर 21.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

क्रेटा एडवेंचर एडिशन का सीधा मुकाबला स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन के मैट एडिशन से रहेगा, जबकि अल्कजार स्पेशल एडिशन का कंपेरिजन टाटा सफारी के रेड डार्क और एडवेंचर एडिशन से होगा।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई क्रेटा 2020-2024

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience