हुंडई इस साल भारत में अपना पहला एन लाइन प्रोडक्ट करेगी लॉन्च,जानिए इसके बारे में

प्रकाशित: अगस्त 09, 2021 08:08 pm । भानुहुंडई आई20 n line 2021-2023

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

साल 2019 के मध्य तक ये जानकारियां सामने आई थी कि हुंडई अपने नए स्पोर्टी रेंज के एन प्रोडक्ट्स भारत में भी उतारेगी। अब कंपनी ने खुद ये बात कंफर्म कर दी है कि इस साल के आखिर तक आई20 प्रीमियम हैचबैक पर बेस्ड एन लाइन मॉडल भारत में लॉन्च किया जाएगा। 

हुंडई मोटर्स इंडिया के सीईओ एस.एस किम ने कहा कि 'भारत के युवा कस्टमर्स को हमोर एन लाइन मॉडल्स काफी पसंद आएंगे। ऐसे में कस्टमर्स के लिए भारत में कंपनी का पहला एन लाइन मॉडल इसी साल लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद फिर कंपनी यहां और भी एन लाइन मॉडल्स लॉन्च करती रहेगी। 

बता दें कि हुंडई के पोर्टफोलियो में दो तरह के एन लाइन प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। इनमें से एक प्रोपर परफॉर्मेंस वाला मॉडल में केवल एन लाइन की बैजिंग दी जाती है जबकि दूसरे तरह के मॉडल का लुक ज्यादा स्पोर्टी होता है जिसपर एन लाइन का मॉनिकर दिया जाता है। 

Third-gen Hyundai i20 Gets Sportier-Looking N Line Trim
Hyundai i20 Turbo

रेगुलर हुंडई कारों के मुकाबले ये एन लाइन मॉडल ज्यादा स्पोर्टी एक्सपीरियंस देते हैं। इनका इंटीरियर मोटर स्पोर्ट कारों से इंस्पायर्ड होता है जबकि ज्यादा स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए इनके सस्पेंशन को अलग तरह से ट्यून किया जाता है। 

आई20 एन लाइन भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है वहीं कंपनी ने इसका एक टीजर वीडियो भी जारी किया था। इसका ग्लोबल डेब्यू 2020 के आखिर में हुआ था। इसमें आई20 के रेगुलर मॉडल वाला 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस देगी। इसके ग्लोबल मॉडल में 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है जो इसके इंडियन मॉडल में भी दिया जा सकता है। आई20 एन जो कि इसका असल हॉटहैच परफॉर्मेंस मॉडल है उसमें 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 204 पीएस की पावर जनरेट करता है। मगर ये भारतीय कस्टमर्स के लिए काफी महंगा सौदा साबित हो सकता है। 

आई20 एनलाइन में का इंटीरियर काफी स्पोर्टी होगा और इसमें कई जगह एन नाम की बैजिंग और एंबलम्स भी नजर आ सकते हैं। इसमें हुंडई आई20 एस्टा ऑप्शनल वाले फीचर्स मौजूद होंगे जिनमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर अपहोल्स्ट्री और छह एयरबैग शामिल है। 

Hyundai i10 N Line

हुंडई के ग्लोबल एन लाइन लाइनअप में आई10 भी मौजूद है। वहीं कंपनी वेन्यु और क्रेटा के भी एन लाइन मॉडल्स आने वाले समय में उतार सकती है। आई20 एन लाइन वेरिएंट की शुरूआती कीमत करीब 12 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है स्टैंडर्ड आई20 के एस्टा ऑप्शनल टर्बो डीसीटी से 60,000 रुपये ज्यादा होगी। 

आई20 एन लाइन को यहां दिवाली तक लॉन्च किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला फोक्सवैगन पोलो जीटी से होगा जिसका डिजाइन अब काफी पुराना हो गया है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 n line 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience