हुंडई अल्कजार 18 जून को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इस एसयूवी कार में खास
प्रकाशित: जून 10, 2021 01:46 pm । सोनू । हुंडई अल्कजार 2021-2024
- 3K Views
- Write a कमेंट
- हुंडई अल्कजार 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आएगी।
- यह छह वेरिएंट्स में मिलेगी।
- इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, फुली डिजिटल 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मिलेंगे।
- इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल (159पीएस) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस) का ऑप्शन मिलेगा।
हुंडई अल्कजार (Hyundai Alcazar) की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी के अनुसार क्रेटा बेस्ड इस थ्री-रो एसयूवी कार को भारत में 18 जून 2021 को लॉन्च किया गया है। हाल ही में कंपनी ने इसके वेरिएंट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा की है।
हुंडई अल्कजार छह वेरिएंट्सः प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर और सिग्नेचर (ओ) में मिलेगी। इसके आखिरी दो टॉप वेरिएंट में ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन भी मिलेगा। यह हुंडई कार 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी।
अल्कजार कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, फुली डिजिटल 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वॉइस ऑपरेटेड पैनोरमिक सनरूफ, पावर ड्राइवर सीट और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मिलेंगे।
पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए जाएंगे।
अल्कजार एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में मिलेगी। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन मिलेगा जो 159 पीएस की पावर और 191 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन दिया जाएगा जिसका पावर आउटपुट 115पीएस/250एनएम होगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। अल्कजार में तीन ड्राइव मोडः ईको, सिटी व स्पोर्ट और तीन ट्रेक्शन मोड स्नो, सेंड व मड मिलेंगे।
भारत में हुंडई अल्कजार की प्राइस 13 लाख से 20 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।
यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, कवर से ढकी हुई आई नज़र
0 out ऑफ 0 found this helpful