Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, भारत में 2024 के अंत तक हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 02, 2024 07:11 pm । स्तुतिहुंडई अल्कजार 2024

  • एक्सटीरियर पर इसमें नई डिजाइन की ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स और वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी टेललाइटें दी गई है।

  • मौजूदा मॉडल की तरह यह भी 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग लेआउट में लॉन्च की जा सकती है।

  • केबिन के अंदर इसमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले के लिए इंटीग्रेटेड सेटअप दिया जा सकता है।

  • इसमें नई क्रेटा वाला ड्यूल-जोन एसी और एडीएएस फीचर्स दिए जा सकते हैं।

  • इसमें मौजूदा अल्कजार वाले टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।

  • भारत में अल्कजार फेसलिफ्ट को 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है, इसकी कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

2024 की शुरुआत में फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी नई अल्कजार 3-रो एसयूवी पर काम रही है। हाल ही में फेसलिफ्ट हुंडई अल्कजार को साउथ कोरिया में टेस्ट करते देखा गया है। भारत में इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

तस्वीरों में क्या कुछ आया नजर?

यह गाड़ी काफी हद तक कवर से ढकी हुई नजर आई है, लेकिन तस्वीरों को देख कर यह साफ स्पष्ट है कि नई अल्कजार की फ्रंट प्रोफाइल फेसलिफ्ट क्रेटा जैसी नहीं होगी। इसमें हुंडई के कई कॉमन डिजाइन एलिमेंट्स मिलेंगे जिनमें स्प्लिट हेडलाइट सेटअप के साथ एलईडी डीआरएल स्ट्रिप शामिल होगी जिसे नई डिजाइन की ग्रिल के ऊपर की तरफ पोजिशन किया जाएगा। फेसलिफ्ट अल्कजार की साइड प्रोफाइल की झलक फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। नई हुंडई क्रेटा से अलग दिखाने के लिए इसमें पीछे की तरफ वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी टेललाइटें दी जा सकती है। मौजूदा मॉडल की तरह इसमें भी ड्यूल-टिप एग्जहॉस्ट मिलना जारी रहेगा।

केबिन व फीचर अपडेट

फेसलिफ्ट अल्कजार के इंटीरियर की झलक फिलहाल सामने नहीं आई है। अनुमान है कि इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड लेआउट दिया जा सकता है। यह गाड़ी 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग लेआउट में आना जारी रहेगी। 2024 हुंडई अल्कजार में नई क्रेटा वाली दो 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए) और ड्यूल-जोन एसी दिया जा सकता है।

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360-डिग्री कैमरा समेत कई एडीएएस फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिनमें ऑटोनॉमस कोलिजन और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल हो सकते हैं।

इंजन ऑप्शन

नई हुंडई अल्कजार कार में मौजूदा मॉडल वाले इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शप्शन मिलने जारी रहेंगे:

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

*डीसीटी - ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

कितनी होगी कीमत?

फेसलिफ्ट हुंडई अल्कजार की कीमत 17 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। वर्तमान में हुंडई अल्कजार की प्राइस 16.77 लाख रुपए से 21.28 लाख रुपए के बीच है। सेगमेंट में इस थ्री-रो एसयूवी कार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 284 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई अल्कजार 2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत