• English
  • Login / Register

होंडा एलिवेट का नया टीजर आया सामने, 6 जून को उठेगा इस एसयूवी कार से पर्दा

प्रकाशित: मई 15, 2023 04:21 pm । सोनूhonda elevate

  • 645 Views
  • Write a कमेंट

नए टीजर में कंपनी ने इस एसयूवी कार के ऊपर वाले हिस्से की झलक दिखाई है

Honda Elevate teaser image

  • होंडा एलिवेट का ग्लोबल प्रीमियर 6 जून को होगा।
  • कुछ होंडा डीलरशिप इस एसयूवी की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी हैं।
  • एलिवेट एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ नहीं मिलेगा, इसकी जगह एक सिंगल-पेन यूनिट दी जाएगी।
  • टीजर में रूफ रेल्स और व्हाइट बॉडी शेड भी देखा जा सकता है।
  • होंडा इसमें एडीएएस और सिटी सेडान से बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम दे सकती है।
  • इसमें सिटी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और सिटी हाइब्रिड वाला 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है।
  • भारत में इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

होंडा ने एलिवेट एसयूवी का नया टीजर जारी किया है जिसमें कंपनी ने जानकारी दी है कि वह इस कार से 6 जून को पर्दा उठाएगी। कुछ डीलरशिप इस गाड़ी ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू कर चुके हैं।

टीजर में ये नई जानकारी आई सामने

होंडा ने नए टीजर में एलिवेट एसयूवी का ऊपर से लुक दिखा गया है। टीजर में दिखाई गई कार व्हाइट कलर में है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ नहीं दिया गया है, जबकि इसकी जगह एक सिंगल-पैन यूनिट दी गई है। टीजर से यह भी पता चला है कि इसमें आगे की तरफ एलईडी डीआरएल, पीछे की तरफ एलईडी टेललाइटें और छत पर रूफ रेल्स दी गई है।

इसके मुकाबले में मौजूद हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है, जबकि एलिवेट में ये फीचर ना मिलना इसे मुकाबले में पीछे छोड़ सकता है। यहां तक कि अपकमिंग फेसलिफ्ट किया सेल्टोस में भी ये फीचर दिया जाएगा

अन्य संभावित फीचर

सनरूफ के अलावा एलिवेट में सिटी सेडान से बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए होंडा इसमें छह एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर दे सकती है। एलिवेट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा, जिसके तहत इसमें लैन-कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग जैसे फीचर मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल स्टार ऋतुराज गायकवाड़ टाटा टियागो ईवी से हुए काफी इंप्रेस, जानिए इस कार के बारे में क्या कहा

इंजन

Honda City Hybrid's strong-hybrid powertrain

होंडा एलिवेट में सिटी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (121पीएस और 145एनएम) दिया जाएगा, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। होंडा इसमें सिटी हाइब्रिड वाला 126पीएस स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन भी दे सकती है। एलिवेट में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा।

कंपेरिजन

Honda Elevate moniker

होंडा एलिवेट एसयूवी का मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन और अपकमिंग सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा। भारत में इसे अगस्त 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

was this article helpful ?

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
mahantesh shigli
May 26, 2023, 1:40:34 PM

Highly anxious

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience