Login or Register for best CarDekho experience
Login

होण्डा जैज़ लाॅन्च, कीमत 5.30 लाख रूपए

संशोधित: जुलाई 08, 2015 02:01 pm | akshit | होंडा जैज़ 2014-2020

होण्डा ने अपनी प्रतिक्षित प्रिमियम हैचबैक होण्डा जैज़ को आज लाॅन्च कर दिया, जिसकी कीमत 5.30 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने इसके एक्सटिरियर-इंटिरियर सहित स्पेसिफिकेशन में काफी फेरबदल किए हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो लाॅन्चिंग से पहले ही जैज़ की 2,336 यूनिट की एडवांस बुकिंग हो चुकी थी, क्योंकि 21000 रुपए अग्रिम भुगतान के इसकी एडवांस बुकिंग भी काफी पहले शुरू हो कर कर चुकी है। होण्डा जैज़ को कुल 7 आकर्षक कलर रेंज में उतारा गया है। अपने सेगमेंट में होण्डा जैज़ की सीधी टक्कर हुडंई एलीट i20, मारूति सुजु़की स्विफ्ट और फाॅक्सवेगन पोलो से होगी।

एक्सटिरियर की बात करे तो जैज़ काफी हद तक होण्डा सिटी जैसी नज़र आती है। एक चौड़ी काले रंग की ग्रिल को क्रोम लाइन से सजाया गया है। इसका बूट स्पेस 350 लीटर का है जो खासा बड़ा है, वहीं पुराने वर्जन के मुकाबले इसके व्हीलबेस में 13mm की बढ़ोतरी की गई है जिससे इससे लेगरूम भी बढ़ा है। होण्डा जैज़ में स्वेप्टबैक हैडलेम्प्स और हनीकोम डिजायन से लैस एयर डम इसके फ्रंट प्रोफाइल को और भी स्टाइलिश लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल होण्डा सिटी के समान है, वहीं खूबसूरत LED टेललेप्स और विंडशेड इसके रियर प्रोफाइल को पूरा करते हैं।

सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला पार्ट इसका केबिन है जो काफी सुन्दर होने के साथ एक अप-टू-मार्क लग्ज़री अहसास कराता है। इसके टाॅप वेरिएंट में फुल्ली ब्लैक केबिन में सिल्वर टच का इस्तेमाल काफी अच्छे तरीके से किया गया है। वहीं 15.7 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, होण्डा सिटी की तर्ज पर सेटेलाइट बेस्ड वाॅइस गाइड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ व आॅडियो स्ट्रीमिंग, DVD/CD प्लेबेक और 9 कप होल्डर जैसे फीचर्स के साथ आप हैचबैक में ही एक सेडान का मजा ले सकते हैं। अतिरिक्त फीचर्स में ‘मैजिक सीट', आॅटोमेटिक एसी, लेदर रैप्ड स्टेरिंग व्हील व होण्डा सिटी के समान टच पैनल कंट्रोल जैसे फंक्शन भी मौजूद हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्यूल एसआरएस फ्रंट एयरबैग और एबीएस के साथ इबीडी जैसे फंक्शन दिए गए हैं।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें लगा 1.5 लीटर आई-डीटेक ( i-DTEC) डीज़ल इंजन 98.6bhp पावर के साथ 200Nm टाॅर्क जनरेट करेगा। दूसरी ओर, इसका 1.2 लीटर आई-वीटेक (i-VTEC) पेट्रोल इंजन 88.8bhp की पावर और 110Nm का टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके डीज़ल माॅडल में 6-स्पीड मेनुअल और पेट्रोल माॅडल में 5-स्पीड मेनुअल के साथ आॅटोमेटिक-सीवीटी (CVT) गियर बाॅक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। माइलेज़ पर नज़र डालें तो जैज़ का डीज़ल इंजन 27.3 किमी प्रति लीटर का बेहतर माइलेज देता है, वहीं पेट्रोल माॅडल 19 किमी प्रति लीटर का माइलेज़ देने में सक्षम है।

होण्डा जैज़ की कीमत (एक्सशोरूम, दिल्ली)
पेट्रोल वेरिएंट डीज़ल वेरिएंट
E:530,900 E:649,900
S:594,000 S:714,000
SV:644,900 SV:764,900
V:679,900 V:809,900
VX:729,000 VX:859,000
S CVT:699,000
V CVT:785,000

अधिक देखें : होण्डा जैज़ का फस्ट ड्राइव वीडियो

a
द्वारा प्रकाशित

akshit

  • 15 व्यूज़
  • 8 कमेंट्स

होंडा जैज़ 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत