होंडा एलिवेट एसयूवी 4 सितंबर को होगी लॉन्च, हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों को देगी टक्कर
एलिवेट कार की बुकिंग जुलाई में शुरू हुई थी और अब यह डीलरशिप पर पहुंचने लग गई है
- एलिवेट एसयूवी चार वेरिएंट्सः एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में मिलेगी।
- इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर दिए जाएंगे।
- यह सिटी सेडान वाले 121पीएस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
- इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
होंडा एलिवेट की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। भारत में इस एसयूवी कार को 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग जुलाई में शुरू हो गई थी और अब यह कार डिस्प्ले के लिए डीलरशिप पर भी पहुंच गई है।
होंडा एलिवेट एसयूवी चार वेरिएंट्सः एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में मिलेगी। होंडा ने इसे बोल्ड के साथ सिंपल डिजाइन दिया है, जबकि इंटीरियर स्टाइल को क्लासी रखा गया है। इसका बूट स्पेस 458 लीटर का है जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।
एलिवेट फीचर
होंडा एलिवेट कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर दिए जाएंगे।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, लैनवॉच कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और हाई बीम असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: जानिए होंडा एलिवेट के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर
इंजन
होंडा एलिवेट में सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 121पीएस की पावर और 145एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। सिटी सेडान की तरह इसमें स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन नहीं मिलेगा, हालांकि 2026 तक कंपनी एलिवेट का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट फर्स्ट ड्राइव रिव्यू
प्राइस और कंपेरिजन
होंडा एलिवेट की कीमत करीब 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से होगा।