• English
  • Login / Register

होंडा एलिवेट : फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Published On अगस्त 11, 2023 By भानु for होंडा एलिवेट

  • 1 View
  • Write a comment

Honda Elevate

बहुत कुछ ऐसा होता है जो आपको कार के ब्रोशर पर नहीं मिलता है। 

इंजन स्पेसिफिकेशन? हां, ये दिया होता है। 

रिलाय​बिलिटी? ये तो कोई नहीं बता सकता।

सेफ्टी फीचर्स? लिखे होते हैं। 

मगर, बिल्ड क्वालिटी? वो तो छूने पर ही पता चलती है। 

वारंटी? बेशक दी जाती है। 

विश्वास? वो करना पड़ता है। 

असल बात ये है कि होंडा एलिवेट के लिए इन सब बातों के बारे मेंं सोचना ही नहीं पड़ेगा। क्योंकि होंडा की इन मामलों में अपनी ही एक अच्छी साख है।

आप एलिवेट को देखकर ब्रॉशर में क्या दिया गया है क्या नहीं, इस बारे में सोचेंगे ही नहीं। वहीं आप जब होंडा की इस नई कार के साथ अपना समय बिताएंगे तो शायद आप खुद कहेंगे कि इसे अपनी फैमिली में शामिल किया जाना चाहिए। 

एक्सटीरियर

Honda Elevate

भूल जाईए उन सुनहरे ब्रॉशर्स को। रियल वर्ल्ड में एलिवेट काफी ऊंची और अपराइट कार लगती है। इसका रोड प्रजेंस भी काफी अच्छा है और एकबार तो कोई भी इसे मुड़कर जरूर देखेगा।

होंडा ने इसे डिजाइन करते वक्त कोई भी गैरजरूरी रिस्क नहीं लिए हैं। ये सिंपल, स्ट्रॉन्ग और काफी दमदार कार दिखाई देती है। बड़ी ग्लॉस ब्लैक ग्रिल के साथ फ्लैट बोनट होने से इसमें होंडा की इंटरनेशनल कारों की झलक दिखाई देती है। इसमें ऊंचा सेट किया गया बोनट और फुल एलईडी के ऊपर क्रोम की मोटी स्लैब दी गई है। 

इसका साइड प्रोफाइल काफी सिंपल नजर आता है। डोर के आधे हिस्से में नीचे की तरफ प्रोफाइल काफी क्लीन रखा गया है और कोई शार्प क्रीज नहीं दी गई है। साइड से ही इसकी ऊंचाई का अच्छे से पता चलता है और इसमें दिए गए 17 इंच के ड्युअल टोन व्हील्स काफी अलग से दिखाई देते हैं। 

Honda Elevate

इसके बैक पोर्शन की बात करें तो यहां कनेक्टेड टेललैंप डिजाइन एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है। साइड के मोर्चे पर ये अपने मुकाबले में मौजूद क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा के बराबर लगती है। हालांकि इसमें 220 मिलीमीटर का अच्छा खासा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

इंटीरियर 

Honda Elevate Interior

एलिवेट के दरवाजे अच्छे से खुलते हैं। इस कार के अंदर जाना और इससे बाहर निकलना काफी आसान हो जाता है और इस काम में किसी बुजुर्ग व्यक्ति को भी कोई परेशानी नहीं आएगी। 

इसमें क्लासी सी टैन ब्लैक कलर वाली इंटीरियर थीम दी गई है जो आपका ध्यान एकबार में ही खींचने में सक्षम है। होंडा ने अंदर चीजों को काफी सिंपल और सोबर रखने की कोशिश की है जहां एसी वेंट्स के चारों ओर क्रोम के बजाए डार्क ग्रे हाइलाइटिंग और अपहोल्स्ट्री पर डार्क ग्रे स्टिचिंग की गई है। डैशबोर्ड पर वुडन इंसर्ट को भी डार्क शेड दी गई है। 

मैटेरियल क्वालिटी के मामले में भी होंडा ने काफी अच्छा काम करके दिखाया है। डैशबोर्ड के ऊपरी हिस्से, एसी वेंट्स और क्लाइमेट कंट्रोल का इंटरफेस काफी हाई क्वालिटी के लगते हैं। डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर इस्तेमाल किए गए सॉफ्ट टच लेदरेट केबिन के एक्सपीरियंस को और ज्यादा अच्छा कर देते हैं।

Honda Elevate Front Seatबात की जाए स्पेस की तो आपको इसमें ऊंची सीटिंग पोजिशन मिलेगी। यहां तक कि लो सेटिंग करके रखने पर भी आपको सीट ऊंची ही महसूस होगी। इसका सबसे बड़ा एडवांटेज ये है कि आप इसके बोनट को साफ साफ देख सकते हैं जो कि नई नई ड्राइविंग सीखे हुए लोगों के लिए अच्छा रहता है। हालांकि इसका फिर दूसरा पहलू ये भी है कि 6 फीट तक के लंबे लोगों के लिए रूफ पास होगी। बिना सनरूफ वाले मॉडल में आगे वाली सीटों पर बेहतर हेडरूम स्पेस मिलता है।

इस कार के केबिन में प्रैक्टिकैलिटी की कोई कमी नहीं है। इसके सेंटर कंसोल में कपहोल्डर्स दिए गए हैं, वहीं आर्मरेस्ट में भी स्टोरेज दिया गया है और डोर पॉकेट्स में बॉटल होल्डर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा फोन या चाबी जैसी चीजों को रखने के लिए स्टोरेज स्लॉट्स भी दिए गए हैं।

Honda Elevate Rear seat

इसका रियर नीरूम सेगमेंट में बेस्ट माना जा सकता है। एक 6.5 फिट लंबे ड्राइवर के पीछे भी आप कंफर्टेबल होकर बैठ सकते हैं। सीटों के नीचे मौजूद फ्लोर ऊंचा है, इसलिए ये एक नैचुरल फुटरेस्ट बन जाता है। इस कार में आपको हेडरूम की भी कोई शिकायत नहीं रहेगी। रूफ लाइनर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपको स्पेस मिल ही जाएगा और इसके केबिन की चौड़ाई भी अच्छी है। यदि इसकी रियर सीट पर तीन लोग बैठते हैं तो उन्हें थोड़ा सिकुड़कर ही बैठना पड़ेगा। वहीं बीच वाले पैसेंजर के लिए ना तो हेडरेस्ट और ना ही 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट दी गई है।

इसका केबिन 4 वयस्क और 1 बच्चे के लिए परफैक्ट है और इसके बूट में आराम से वीकेंड ट्रिप पर ले जाने वाले सामान को रखा जा सकता है। इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है और ज्यादा स्पेस के लिए आप रियर सीट्स को 60:40 के अनुपात में बांट भी सकते हैं।

फीचर

Honda Elevate Infotainment screen

एलिवेट कार के टॉप मॉडल में वो सब फीचर्स दिए गए हैं जो रोजाना काम में आते हैं। इसमें की लेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट-टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। 

इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जर, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और एक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

इसमें नई 10.25 इंच टचस्क्रीन ​भी दी गई है जो होंडा द्वारा अपनी किसी कार में पहली बार दी गई है। इसका इंटरफेस काफी सिंपल, रिस्पॉनिस्व और अच्छे ​रेजोल्यूशन वाला है। ये होंडा सिटी में दिए गए इंफोटेनमेंट सिस्टम से तो बेहतर ही है। इसके साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एपल कारप्ले और 8 स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। 

Honda Elevate Instrument Cluster

इसके अलावा इस कार में होंडा सिटी वाली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गई है। इसकी डिजिटल डिस्प्ले के ग्राफिक्स काफी शार्प है, जहां आपको एक ही जगह पर सभी जरूरी जानकारियां मिल जाती है। 

इस कार में  पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट सीट वेंटिलेशन और 360 डिग्री जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो बहुत बड़ी कमी साबित हो सकते हैं। आश्चर्य की बात ये है कि इस कार में एक भी सी टाइप चार्जर नहीं दिया गया है। हालांकि इसके फ्रंट में 12 वोल्ट सॉकेट के साथ यूएसबी टाइप ए पोर्ट्स दिए गए हैं और रियर पैसेंजर्स के लिए फोन चार्ज करने के लिए 12 वोल्ट का सॉकेट दिया गया है। चुंकि इस कार के रियर में अच्छा खासा स्पेस मौजूद है, इसलिए होंडा को यहां रियर विंडो सनशेड्स भी देने चाहिए थे। 

सेफ्टी

Honda Elevate interior

हम होंडा एलिवेट से सेफ्टी के मोर्चे पर अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद कर रहे हैं। इसे सिटी सेडान वाले ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो आसियान एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग ला चुकी है। इसके टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मगर, होंडा ​एलिवेट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम नहीं दिया गया है। 

होंडा एलिवेट में एडीएएस के तहत काफी काम के फीचर्स दिए गए हैं। इनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है। बता दें कि एलिवेट में कैमरा बेस्ड सिस्टम दिया गया है जो कि किआ सेल्टोस और एमजी एस्टर की तरह राडार बेस्ड नहीं है। इससे बारिश या कोहरे या फिर रात में कम विजिबिलिटी होने के कारण फंक्शनैलिटी सीमित हो जाएगी। चूंकि इसमें रडार भी नहीं है इसलिए आपको ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग या रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट भी नहीं मिलेगा।

परफॉर्मेंस

Honda Elevate

होंडा एलिवेट में सिटी सेडान वाला जांचा परखा 1.5 लीटर इंजन दिया गया है। इसमें टर्बो, हाइब्रिड या डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। आपको इसमें केवल एक ही इंजन का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि इस इंजन के साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
 

स्पेसिफिकेशन

-इंजन: 1.5-लीटर, 4 सिलेंडर  

-पावर: 121पीएस | टॉर्क: 145 एनएम 

-ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल / 7-स्टेप सीवीटी


ये इंजन काफी स्मूद, रिलैक्स्ड और रिफाइंड है। सेगमेंट की दूसरी कारों में दिए गए 1.5 लीटर इंजन के कंपेरिजन में इसकी परफॉर्मेंस भी टक्कर की है। ये स्पोर्टी तो नहीं है, मगर अपना काम आराम से करता है। 

Honda Elevate

ये काफी स्मूद पावर जनरेट करता है जिसका मतलब हुआ कि आप इस कार को सिटी में आराम से ड्राइव कर सकते हैं। आपको दो केस में ज्यादा पावर की जरूरत महसूस होगी। पहले तो फुल पैसेंजर लोड के साथ पहाड़ी इलाकों में जहां अक्सर कार को पहले या दूसरे गियर पर ही रखना होता है। दूसरा हाईवे जहां आपको 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किसी दूसरे व्हीकल को ओवरटेक करना हो तब। यहां दो डाउनशिफ्ट्स की तो जरूरत पड़ती ही है। 

हम आपको इस कार का सीवीटी मॉडल लेने की सलाह देंगे। इसमें आपको ज्यादा रिलेक्सिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। जैसे ही कार की स्पीड बढ़ती है तो ये अपशिफ्ट हो जाता है। 

राइड क्वालिटी

Honda Elevate

होंडा ने इसके सस्पेंशन को अच्छी हैंडलिंग के हिसाब से ट्यून किया है। ये स्मूद रोड पर अच्छा परफॉर्म करते हैं और खराब सड़कों पर आप केबिन में बैठे उछलते नहीं है। कम स्पीड पर कोई बहुत ज्यादा खराब रास्ता आने पर इस सेगमेंट की कई एसयूवी कारोंं में आपको उछाल मिलता है, मगर ये बात एलिवेट में महसूस नहीं होती है।

हाई स्पीड स्टेबिलिटी और कॉर्नरिंग एबिलिटी के मोर्चे पर इसमें कोई स्पेशल बात दिखाई नहीं देती है। ये वैसा ही परफॉर्म करती है जितना की होंडा की दूसरी कारों से उम्मीद की जाती है। 

निष्कर्ष 

Honda Elevate

यदि होंडा एलिवेट कार की कीमत वाजिब रखी जाती है तो इसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसकी कीमत 12 लाख रुपये से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। यदि होंडा इसकी कीमत इससे भी कम रखती है तो ना केवल ये अपने कॉम्पिटिटर के पसीने छूड़ा देगी, बल्कि ये इससे छोटी एसयूवी कारों को भी कीमत के मोर्चे पर कड़ी टक्कर देगी। 

इस कार में कुछ चीजों की कमी महसूस जरूर होती है। अगर इसे फैमिली कार की नजर से देखें, जहां कंफर्ट, स्पेस, क्वालिटी और सेफ्टी को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है तो आपको इन मोर्चों पर इसमें कोई कमी नजर नहीं आएगी। 

Published by
भानु

होंडा एलिवेट

वेरिएंट*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
एसवी (पेट्रोल)Rs.11.69 लाख*
एसवी रेनफोर्स्ड (पेट्रोल)Rs.11.91 लाख*
वी (पेट्रोल)Rs.12.42 लाख*
वी रेनफोर्स्ड (पेट्रोल)Rs.12.71 लाख*
वी एपेक्स एडिशन (पेट्रोल)Rs.12.86 लाख*
वी सीवीटी (पेट्रोल)Rs.13.52 लाख*
वी सीवीटी रेनफोर्स्ड (पेट्रोल)Rs.13.71 लाख*
वीएक्स (पेट्रोल)Rs.13.81 लाख*
वी सीवीटी एपेक्स एडिशन (पेट्रोल)Rs.13.86 लाख*
वीएक्स रेनफोर्स्ड (पेट्रोल)Rs.14.10 लाख*
वीएक्स एपेक्स एडिशन (पेट्रोल)Rs.14.25 लाख*
वीएक्स सीवीटी (पेट्रोल)Rs.14.91 लाख*
वीएक्स सीवीटी रेनफोर्स्ड (पेट्रोल)Rs.15.10 लाख*
जेडएक्स (पेट्रोल)Rs.15.21 लाख*
वीएक्स सीवीटी एपेक्स एडिशन (पेट्रोल)Rs.15.25 लाख*
जेडएक्स रेनफोर्स्ड (पेट्रोल)Rs.15.41 लाख*
जेडएक्स सीवीटी (पेट्रोल)Rs.16.31 लाख*
जेडएक्स सीवीटी रेनफोर्स्ड (पेट्रोल)Rs.16.43 लाख*
जेडएक्स सीवीटी ड्यूल टोन (पेट्रोल)Rs.16.59 लाख*
जेडएक्स सीवीटी रेनफोर्स्ड डुअल टोन (पेट्रोल)Rs.16.71 लाख*

नई एसयूवी कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर एसयूवी कारें

×
We need your सिटी to customize your experience