Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा सिटी हाइब्रिड का करें इंतजार या चुनें इसके कंपेरिजन वाली दूसरी कार, जानिए यहां

संशोधित: अप्रैल 27, 2022 03:45 pm | सोनू | होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023

होंडा मई में सिटी हाइब्रिड को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका सीरीज प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में इससे जुड़ी कई डिटेल साझा की है जिनमें इसके बैटरी पैक, माइलेज और कई जरूरी फीचर की जानकारी शामिल है।

इस सेडान कार को ग्राहक कंपनी की वेबसाइट और ऑथोराइज्ड डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या हमें सिटी हाइब्रिड के लिए इंतजार करना चाहिए या फिर इसके कंपेरिजन वाली कार में से कोई बेहतर ऑप्शन चुनना चाहिए, इसके बारे में हम जानेंगे यहांः

मॉडल

प्राइस रेंज

होंडा सिटी हाइब्रिड

18.5 लाख रुपये (संभावित)

पांचवी जनरेशन सिटी

11.29 लाख से 15.24 लाख रुपये

स्कोडा स्लाविया

10.69 लाख से 17.79 लाख रुपये

फोक्सवैगन वर्टस

10.5 लाख से 18 लाख रुपये (संभावित)

हुंडई वरना

9.33 लाख से 15.36 लाख रुपये

पांचवी जनरेशन होंडा सिटी: डीजल इंजन और कम प्राइस में दूसरी कारों से मिलते-जुलते फीचर के लिए खरीदें

रेगुलर होंडा सिटी का माइलेज हाइब्रिड वर्जन की तुलना में कम है और इसमें एडीएएस फीचर का भी अभाव है। इसके अलावा अन्य फीचर के मामले में यह हाइब्रिड वर्जन से कम नहीं है। इसका एडवांटेज ये है कि इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है जिससे इसकी रनिंग कॉस्ट कम हो सकती है।

स्कोडा स्लाविया: स्पेस और प्रैक्टिकैलिटी, फीचर, और परफॉर्मेंस के लिए खरीदें

स्कोडा ने स्लाविया को कुशाक वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (एक्टिव सिलेंडर डिएक्टीवेशन के साथ) में पेश किया है। इसके दोनों इंजन काफी पावरफुल है। इनमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स को क्रमशः ऑप्शनल रखा गया है। स्लाविया का व्हीलबेस कंपेरिजन में मौजूद कारों से ज्यादा बड़ा है और यह सबसे चौड़ी सेडान कार भी है जिससे इसके केबिन में अच्छा खासा स्पेस मिलता है। यह सिंगल पेन सनरूफ, कूल्ड ग्लवबॉक्स, वायरलेस फोन चार्जर, 10 इंच टचस्क्रीन और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट समेत कई फीचर से लैस है।

फोक्सवैगन वर्टस: बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस और परफॉर्मेंस, स्पोर्टी डिजाइन और अच्छे फीचर के लिए खरीदें

स्कोडा स्लाविया वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड फोक्सवैगन वर्टस में भी यही पावरट्रेन (1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल) की चॉइस मिलेगी। इसमें भी एक्टिव सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी दी गई है। वर्टस भी काफी स्पेशियस कार है जिसके जीटी वेरिएंट में कुछ विजुटल डिफरेंस देखने को मिलेंगे, जिनमें रेड ब्रेक क्लिपर और ब्लैक एलिमेंट्स शामिल है। फोक्सवैगन की इस सेडान कार में सिंगल पेन सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 10 इंच टचस्क्रीन और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।

हुंडई वरना: डीजल पावरट्रेन ऑप्शन और लंबी फीचर रेंज के लिए खरीदें

हुंडई वरना सेगमेंट में इकलौता ऐसा मॉडल है जो डीजल-ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन में आता है। इसकी ऑन रोड प्राइस सिटी हाइब्रिड की एक्स-शोरुम प्राइस के बराबर हो सकती है। वरना का केबिन पीछे से ज्यादा स्पेशियस नहीं है। हुंडई ने इस सेडान कार में कई सारे फीचर दिए हैं जिनमें वेंटिलेंटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर और फ्रंट पार्किंग सेंसर (टर्बो वेरिएंट) शामिल है।

सिटी हाइब्रिड: ज्यादा माइलेज, महंगे एडीएएस फीचर और स्पेशियस केबिन के लिए इंतजार करें

होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर पेट्रोल, दो इलेक्ट्रिक मोटर और 0.7केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 126पीएस/253एनएम है। कंपनी के अनुसार सिटी हाइब्रिड 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। सिटी हाइब्रिड रेगुलर सिटी के टॉप मॉडल जेडएक्सआई पर बेस्ड है जिसमें इसी वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए जाएंगे। इसकी फीचर लिस्ट में 8 इंच टचस्क्रीन, सिंगल पेन सनरूफ और ऑटो एसी आदि शामिल है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और लैन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर शामिल है। स्टैंडर्ड सिटी की तरह हाइब्रिड वर्जन भी स्पेशियस और प्रीमियम क्वालिटी इंटीरियर के साथ आएगा।

इस प्राइस रेंज में इन कॉम्पैक्ट एसयूवी पर कर सकते हैं विचार

मॉडल

प्राइस रेंज

हुंडई क्रेटा

10.28 लाख से 18.02 लाख रुपये

किआ सेल्टोस

10.19 लाख से 18.45 लाख रुपये

स्कोडा कुशाक

10.99 लाख से 18.19 लाख रुपये

फोक्सवैगन टाइगन

11 लाख से 18 लाख रुपये

एमजी एस्टर

9.98 लाख से 17.73 लाख रुपये

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1194 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत