• English
  • Login / Register

वेरिएंट Vs वेरिएंट: होंडा सिटी फेसलिफ्ट का मुकाबला सियाज़, वरना और वेंटो से...

संशोधित: फरवरी 15, 2017 01:37 pm | akas | होंडा सिटी 4th जनरेशन

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

होंडा ने चौथी जनरेशन की सिटी सेडान को साल 2014 में उतारा था, अब कंपनी ने इसे कुछ नए बदलावों के साथ फिर से पेश किया है। फेसलिफ्ट होंडा सिटी की शुरूआती कीमत 8.50 लाख रूपए है, जो 13.57 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला मारूति सियाज़, हुंडई वरना और फॉक्सवेगन वेंटो से है। यहां हमने कीमत और फीचर लिस्ट के मोर्चे पर फेसलिफ्ट सिटी के हर वेरिएंट की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों के वेरिएंट से की है, तो क्या रहे तुलना के नतीजे, ये जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

नई होंडा सिटी और मुकाबले में मौजूद कारों के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत

होंडा सिटी मारूति सियाज़ हुंडई वरना फॉक्सवेगन वेंटो
वेरिएंट कीमत वेरिएंट कीमत वेरिएंट कीमत वेरिएंट कीमत
एस 8.5 वीएक्सआई 7.53 1.4 बेस 7.89 1.6 ट्रेंडलाइन 8.2
एसवी 9.54 वीएक्सआई प्लस 8.14 1.6 एस 9.07 1.6 कंफर्टलाइन 9.17
वी मैनुअल 10.00 जेडएक्सआई 8.8 1.6 एसएक्स 9.79 1.6 हाइलाइन 10.09
वीएक्स मैनुअल 11.65 जेडएक्सआई प्लस 9.36  1.6 एसएक्स(ओ) 10.85 1.6 हाइलाइन प्लस 11.63 
जेडएक्स (सीवीटी) 13.53 --- --- --- --- 1.2 हाइलाइन प्लस एटी 12.94
वी (सीवीटी) 11.54  वीएक्सआई प्लस एटी 9.31 1.6 एस एटी 9.95  1.2 कंफर्टलाइन एटी 10.42
वीएक्स (सीवीटी) 12.85 जेडएक्सआई एटी 9.96 1.6 एसएक्स एटी 10.6 1.2 हाइलाइन एटी 11.34
सभी वेरिएंट की कीमत लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

नई होंडा सिटी और मुकाबले में मौजूद कारों के डीज़ल वेरिएंट की कीमत

होंडा सिटी मारूति सियाज़ हुंडई वरना फॉक्सवेगन वेंटो
वेरिएंट कीमत वेरिएंट कीमत वेरिएंट कीमत वेरिएंट कीमत
--- --- वीडीआई 7.73 1.4 बेस 9.16  1.5 ट्रेंडलाइन 9.5
एसवी 10.76 वीडीआई प्लस 8.3 1.6 एस 10.3 1.5 कंफर्टलाइन 10.51 
वी मैनुअल 11.56  जेडडीआई 8.96 1.6 एसएक्स 11.03 1.5 हाइलाइन 11.48
वीएक्स मैनुअल 12.87  जेडडीआई प्लस 9.57  1.6 एसएक्स(ओ) 12.29  1.5 हाइलाइन प्लस  13.08 
जेडएक्स (मैनुअल) 13.57 --- --- --- --- --- ---
सभी वेरिएंट की कीमत लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

एस वेरिएंट

होंडा सिटी में पहले ई बेस वेरिएंट था, जिसे बंद कर दिया गया है, अब इसका बेस वेरिएंट एस है। इसकी कीमत 8.5 लाख रूपए है। यह केवल पेट्रोल इंजन में ही मिलेगा। इसका मुकाबला मारूति सियाज वीएक्सआई (7.53 लाख रूपए), हुंडई वरना 1.4 बेस (7.89 लाख रूपए) और फॉक्सवेगन वेंटो 1.6 ट्रेंडलाइन (8.2 लाख रूपए) से है। इस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, पावर विंडो, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, 3.5 इंच का ऑडियो सिस्टम और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं।

अगर चारों कारों के बेस वेरिएंट की फीचर लिस्ट की तुलना करें तो यहां मारूति सियाज़ को छोड़कर बाकी कारों में ड्यूल एयरबैग और एबीएस दिया गया है। इन सभी में पावर विंडो भी दी गई है। यहां सिटी और सियाज़ ही ऐसी कारें है, जिनमें ऑडियो सिस्टम मिलेगा। हुंडई वरना इकलौती कार है जिसमें कूल्ड ग्लोवबॉक्स दिया गया है। होंडा सिटी बाकी कारों से महंगी है, लेकिन सेगमेंट में यही इकलौती कार है जिसमें आपको एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें मिलेंगी।

एसवी वेरिएंट

यह एस से ऊपर वाला वेरिएंट है, इस में एस वाले फीचर के अलावा अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं। इस में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। एसवी वेरिएंट में पेट्रोल और डीज़ल इंजन का विकल्प दिया गया है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 9.54 लाख है, इसका मुकाबला सियाज़ वीएक्सआई प्लस (8.14 लाख रूपए), वरना 1.6 एस (9.07 लाख रूपए) और वेंटो 1.6 कंफर्टलाइन (9.17 लाख रूपए) से है। डीज़ल वर्जन की कीमत 10.76 लाख है, इसका मुकाबला सियाज वीडीआई प्लस (8.3 लाख रूपए), वरना 1.6 एस (10.3 लाख रूपए) और वेंटो 1.5 कंफर्टलाइन (10.51 लाख रूपए) से है।

सभी कारों में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है, यहां वरना ही इकलौती कार है जिसमें आपको रियर एसी वेंट नहीं मिलेंगे। सभी कारों में पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम दिए गए है, होंडा सिटी एकमात्र कार है जिसमें आपको पावर फोल्डेबल ओआरवीएम भी मिलेंगे। फॉक्सवेगन वेंटो में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल नहीं दिए गए हैं, जबकि यह फीचर बाकी तीनों कारों में दिया गया है।

वी वेरिएंट

यह मिड वेरिएंट है, इस में पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर, फॉग लैंप्स, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर कैमरा और 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह वेरिएंट भी पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वर्जन में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है, जबकि डीज़ल में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। वी वेरिएंट के पेट्रोल मैनुअल की कीमत 10 लाख रूपए है, इसका मुकाबला मारूति सियाज जेडएक्सआई (8.8 लाख रूपए), वरना 1.6 एसएक्स (9.79 लाख रूपए) और वेंटो 1.6 हाइलाइन (10.09 लाख रूपए) से है। डीज़ल वर्जन की कीमत 11.56 लाख रूपए है, इसका मुकाबला सियाज जेडडीआई (8.96 लाख रूपए), वरना 1.6 एसएक्स (10.03 लाख रूपए) और वेंटो 1.5 हाइलाइन (11.48 लाख रूपए) से है।

सेगमेंट में होंडा सिटी और सियाज़ ही एकमात्र कारें है जिसमें पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर दिया गया है। सिटी, वेंटो और सियाज़ में 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि वरना में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। सियाज़ को छोड़कर सभी कारों में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है। वेंटो में रियर पार्किंग कैमरा नहीं दिया गया है, जबकि बाकी कारों में यह फीचर मौजूद है।

अब बात करते हैं ऑटोमैटिक वर्जन की... सिटी ऑटोमैटिक की कीमत 11.54 लाख रूपए है, इसका मुकाबला सियाज वीएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक (9.31 लाख रूपए), वरना 1.6 एस ऑटोमैटिक (9.95 लाख रूपए) और वेंटो 1.2 कंफर्टलाइन ऑटोमैटिक (10.42 लाख रूपए) से है। होंडा सिटी बाकी कारों से महंगी है, लेकिन इस में दिए गए फीचर इसकी ज्यादा कीमत को जायज़ ठहराते हैं।

वीएक्स वेरिएंट

यह टॉप वेरिएंट से नीचे वाला वेरिएंट है। इस में एलईडी हैडलैंप्स और फॉग लैंप्स, सनरूफ, लैदर अपहोल्स्ट्री और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग दिया गया है। इसके पेट्रोल वर्जन में मैनुअल और ऑटोमैटिक का विकल्प रखा गया है, जबकि डीज़ल में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

पेट्रोल मैनुअल वर्जन की कीमत 11.65 लाख रूपए है, इसका मुकाबला सियाज़ जेडएक्सआई प्लस (9.36 लाख रूपए), वरना 1.6 एसएक्स (ओ) (10.85 लाख रूपए) और वेंटो 1.6 हाइलाइन प्लस (11.63 लाख रूपए) से है।

होंडा सिटी वीएक्सआई डीज़ल की कीमत 12.27 लाख रूपए है, इसका मुकाबला सियाज जेडडीआई प्लस (9.57 लाख रूपए), वरना 1.6 एसएक्स (ओ) (12.29 लाख रूपए) और वेंटो 1.5 हाइलाइन प्लस (1308 लाख रूपए) से है।

सभी कारों में लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि सियाज में टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग का अभाव है। होंडा सिटी और वेंटो ही एकमात्र कारें है जिनमें एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर फेसलिफ्ट सिटी में टच फंक्शन वाली सनरूफ दी गई है।

अब बात करते हैं ऑटोमैटिक वर्जन की... होंडा सिटी वीएक्स ऑटोमैटिक की कीमत 12.85 लाख रूपए है, इसका मुकाबला सियाज़ जेडएक्सआई ऑटोमैटिक (9.96 लाख रूपए), वरना 1.6 एसएक्स ऑटोमैटिक (10.6 लाख रूपए) और वेंटो हाइलाइन ऑटोमैटिक (11.34 लाख रूपए) से है। सभी कारों में सिटी सबसे महंगी है, लेकिन इस में दिए गए नए और सेगमेंट फर्स्ट फीचर की वजह से कीमत का बढ़ना लाजिमी भी है।

जेडएक्स वेरिएंट

यह होंडा सिटी का नया टॉप वेरिएंट है। इस में वीएक्स वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। जेडएक्स में छह एयरबैग, 16 इंच के अलॉय व्हील, ट्रंक स्पॉइलर, ऑटो हैडलैंप्स, एलईडी टेल लाइट और रेन सेंसिंग वाइपर दिए गए हैं। इसके पेट्रोल वर्जन में केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा, मैनुअल गियरबॉक्स डीज़ल इंजन के साथ दिया गया है।

जेडएक्स ऑटोमैटिक की कीमत 13.53 लाख रूपए है, इसका मुकाबला केवल वेंटो 1.2 हाइलाइन प्लस ऑटोमैटिक (12.94 लाख रूपए) से है। वेंटो में जेडएक्स की तरह 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, लेकिन कई ऐसे फीचर हैं जो आपको केवल सिटी में ही मिलेंगे। वेंटो में डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि सिटी में सीवीटी गियरबॉक्स लगा है।

सिटी जेडएक्स डीज़ल वर्जन की कीमत 13.57 लाख रूपए है, कीमत के आधार पर इसके मुकाबले में कोई दूसरा वेरिएंट उपलब्ध नहीं है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा सिटी 4th जनरेशन पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
b
bhadresh modi
Feb 15, 2017, 1:06:06 PM

There is a difference of 1.55 Lac in Diesel & Petrol engine V model only. Other than that it is maintained @ 1.22 Lac in other variants.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience